Haryana: पंचकूला में रिश्वत लेता पटवारी काबू, महज इतने रूपए के लिए बेच दिया ईमान

RISVAT

हरियाणा: हरियणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रिश्वत लेने वालो पर शिंकजा सकने के लिए दिनरात छापे मारी कर रही है। लेकिन सरकारी कार्योलयो मे बैठे अधिकारी चंद पैसे के लिए अपना ईमान बेचने से नहीं चूकते।Haryana News: गौ-तस्करों का तांडव, बेरीकेट तोडा, बिना टायर 20 किलोमीटर दौडाई कैंटर

5 हजार रूपए के साथ दबोचा पटवारी

हरियाणा के पंचकूला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायपुररानी क्षेत्र के पटवारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। हरियाणा मेें पिछले चार में चार पटवारी रिश्वत के आरोप मे पकडे जा चुके है।

Rewari News: जांच करने पहुंची थी फ्लाइंग स्क्वायड, आयल मिल व्यापारियों ने किया हगांगा, बैंरग लोटी टीम
इसने दी थी शिकायत: बता दे कि अंबाला के रहने वाले शेर सिंह ने शिकायत दी थी कि उसने पंचकूला में जमीन खरीदनी थी। पटवारी ने इंतकाल के लिए में 5000 रुपए रिश्वत मांगी थी। शेर सिंह की शिकायत पर आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।