Patodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान

BS1506DH05

पाटोदी: पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा और उनके स्टाफ द्वारा इंटरनेशनल लेवल क्रासिंग डे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को समझाया गया कि इस रेल लाइन पर गाड़ियां बहुत रफ्तार से चल रही है ।Haryana: मनोहर सरकार का कर्मचारियों को एक ओर तोहफा, महंगाई भत्ते में की 9% बढ़ोतरी

 

रेल लाइन के नजदीक रहने और गुजरने वाले लोगों से निवेदन है कि प्रतिदिन अपने ट्रैक्टर, बुग्गी,गाड़ी, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों द्वारा रेल लाइन में फाटक को पार करने से पहले पूरी सावधानी बरतें । रेल की पटरी देखकर ही पार करें तथा रेल लाइन के निकट अपने पशुओं को न आने दें।
Rewari crime: गांजा बेचने जा रहा युवक दबोचा, 130 गांजा व बाइक जब्त
दैनिक यात्री संघ के प्रधान योगिन्द्र चौहान और मास्टर सुरेन्द्र चौहान द्वारा लोगों को समझाया गया कि बिना वजह रेलवे प्लेटफॉर्म व रेलवे लाइनों पर ना घूमे ये दंडनीय अपराध है । इस मौके पर जी आरपी पटौदी स्टेशन कृष्ण कुमार ,मोहन लाल, नरेश कुमार,मदन कुमार ,गोपाल सिंह आदि स्टाफ भी मौजूद रहे।