रेवाड़ी: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स में रेवाड़ी के खिलाड़ी परवीन ने सराहनीय प्रदर्श करते हुए 42.05 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है।उन्होंने इससे पहले अक्तूबर में चीन के शहर हांगझोऊ में संपन्न हुई एशियन पैरा खेल में भी 41.30 मीटर दूर भाला फेंककर चौथा स्थान प्राप्त किया था।Rewari: ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, होटल मालिक व मैनेजर दबोचे
राव तुलाराम स्टेडियम में प्रशिक्षक डाॅ. अनिल कुमार के सानिध्य में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी ने एफ 56 और 57 कैटेगरी वर्ग के संयुक्त मुकाबले में यह पदक जीता है। दोनों कैटेगरी में खिलाड़ियों की संख्या कम होने के कारण संयुक्त वर्ग में प्रतियोगिताएं कराईं गई, जिसमें परवीन ने उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने इससे पहले अक्तूबर में चीन के शहर हांगझोऊ में संपन्न हुई एशियन पैरा खेल में भी 41.30 मीटर दूर भाला फेंककर चौथा स्थान प्राप्त किया था। परवीन कुमार ने राज्य और राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पदक जीत चुके हैं।
जिला गुरुग्राम के गांव हकदारपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि बचपन में उन्हें पोलियो हो गया था। उसके बाद उन्होंने जेबीटी टीचर रहते हुए प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया। 2017 में वह राव तुलाराम स्टेडियम में एथलेटिक कोच अनिल यादव से मिले। उन्होंने गेम्स के बारे में बताया और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि उनका पहला मेडल 2017 में रोहतक में आयोजित हुए खेल महाकुंभ में जीता। उसके बाद अपनी कड़ी मेहनत और प्रबल इच्छा शक्ति से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हासिल किए।Parbhat Sweets Rewari: प्रभात बर्फी दूर-दूर तक है प्रसिद्ध, 49 साल से लोगों की बनी हुई है पहली पसंद
दुबई में आयोजित हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन व डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीते थे। अब उनका चयन पैरा एशियन गेम्स में हुआ है। अभी परवीन रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
जानिए प्रवीन की उपलब्धियां
परवीन कुमार के नाम राज्य और राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं में भाला फेंक (जैवलिन), शाॅटपुट और डिस्कस थ्रो में भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं। इनमें मुख्य रूप से बेंगलुरु में आयोजित चतुर्थ ओपन नेशनल चैंपियनशिप में जेवलिन में स्वर्ण, शाॅटपुट और डिस्कस थ्रो में रजत पदक, उड़ीसा में आयोजित 20वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण, शाटपुट में रजत पदक जीतााRewari Crime: Master Mind एक साल बाद Alwar से काबू, जानिए कैसे करते थे ठगी?
बंगलूरू में आयोजित तृतीय ओपन नेशनल चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में रजत, 19वीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बंगलूरू में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक आदि शामिल हैं। इसके अलावा बेंचप्रेस और पावर लिफ्टिंग में भी परवीन कुमार राज्य और राष्ट्रीयस्तर के पदक विजेता खिलाड़ी हैं।
उनके दिल्ली में जीतने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।