Parkash Singh Badal: अंतिम संस्कार आज , हिंदू और सिखों के बीच में सौहार्द थे बादल

PARKASH BADAL

चंडीगढ: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बादल में वीरवार को को किया जाएगा। उनका शव बुधवार सुबह 10 बज शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर 28 चंडीगढ़ में रखा जाएगा। पंजाब में हिंदू और सिखों के बीच खराब हुए सौहार्द को बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा।नाहड कॉलेज : 1000 विद्यार्थियो के नही भरे फार्म, लेट फीस हुई 50 हजार, अब कौन भरेगा जुर्माना?

 

यहां होगा अंतिम संस्कार
दोपहर 12 बजे एक काफिले के रूप में गांव बादल के लिए वाया पटियाला, संगरूर, बरनाला व बठिंडा से होते हुए मुक्तसर जिले के उनके पैतृक गांव बादल में पहुंचेगा। जहां वीरवार दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उन्होंने 1977 में मुख्यमंत्री बनते ही गांव में फोकल प्वाइंट की शुरुआत की और जब-जब भी वह मुख्यमंत्री बने उन्होंने गांवों में इस तरह के फोकल प्वाइंट बनाए, जहां पर कृषि से जुड़े हुए सभी कारोबार किए जा सकते हों। इसके अलावा बादल ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना, बुजुर्गों को पेंशन, निशुल्क बस यात्रा, तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की।

उन्होंने गरीबों के लिए चार रुपये किलो आटा और 20 रुपये किलो दाल योजना भी शुरू की।
प्रकाश सिंह बादल का एक सबसे बड़ा गुण यह था कि वह विकास कार्यों की ओर ज्यादा ध्यान देते थे और अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की सोच के खिलाफ थे।

हरियाणा की इस महिला की मशरूम की मिठाइयां है देश विदेश में मशहूर, जानिए क्या है खास
ग्रामीणो के थे चेहते: दल को ग्रामीण क्षेत्र की सबसे ज्यादा चिंता थी, इसीलिए वह चाहते थे कि जो सुविधाएं शहरों में मिल सकती हैं, वह सभी गांव में क्यों नहीं। गांव के युवा क्यों शहरों में काम-धंधे के लिए भटकते रहें, अपनी इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदू और सिखों के बीच में सौहार्द: हिंदू और सिखों के बीच में सौहार्द को मानते थे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धिवर्ष 2008 में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानते हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि पंजाब में हिंदू और सिखों के बीच खराब हुए सौहार्द को बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है। उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए याद किया जाता रहेगा।