हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को
हरियाणा: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को होगी। शादी में न्योते के लिए ने केवल डोर टू डोर पीले चावल दिए जा रहे है, वहीं तीन लाख कार्ड छपवाकर बांटने की तैयारी की जा रह है।चीन में नया वायरस आया सामने, हरियाणा में अलर्ट ?
वीरवार से कुलदीप बिश्नोई कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको कार्ड सौंपेंगे। कार्यकर्ता हिसार लोकसभा की सभी 9 विधानसभा में जाकर कार्ड देंगे। 2,3,4 दिसंबर को कुलदीप बिश्नोई गांव-गांव जाकर लोगों को न्योता देंगे।
50 गांवो मे किए कार्यक्रम तय: भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं।Dharuhera: पहले खाई कढी कचोरी, पैसे मांगे तो फोडा सिर
हिसार लोकसभा में बांटने के लिए शादी के तीन लाख कार्ड छपवाए गए हैं। अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ा देंगे। बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के पकवान बनाए जाएंगे।
करीब दो हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे। समारोह में वीआईपी लोगाें के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे। शादी के सात दिन पहले की हलवाई लग जाएगं ताकि लोगे की खातिरदारी में कमी नहीं रहे।