Para Asian Championships: हरियाणा के पैरा तीरंदाज हरविंद्र सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड और 1 रजत पदक अपने नाम किया। हरविंदर ने चीन के बीजिंग में 1 से 6 जुलाई 2025 तक पैरा एशियन आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में तीरंदाज हरविंदर सिंह ने मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
हरविंदर ने व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा के फाइनल में थाईलैंड के नेटसिरी को 7-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मिक्स्ड टीम इवेंट में हरियाणा की भावना के साथ जोड़ी बनाकर उन्होंने चीन की टीम को 5-4 से पराजित करते हुए दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष टीम स्पर्धा में भारतीय टीम को चीन के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
हरविंदर के कोच ने बताया कि बीजिंग में हरविंदर सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि हरविंदर ने 2024 में फ्रांस के पेरिस पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतक इतिहास रच दया था। उन्होंने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिसजेक को हराया था, जिसमें उन्होंने 4 बार लक्ष्य के केंद्र के भेदते हुए भारत का पहला पैरालंपिक तीरंदाजी गोल्ड मेडल हासिल किया।

















