अलवर: हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सात अक्टूबर से दो दिवसीय कार्यक्रम अलवर में होगा। दो दिन तक उनका दिव्य दरबार और श्री हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे।Rewari: अवैध हथियार के साथ एक युवक काबू, ड्यूटी गया कर्मचारी लापता !
सर्व समाज राष्ट्रीय उत्थान सेवा समिति अलवर से मिली जानकारी के अनुसार लोहिया का तिबारा एमआईए तहसील रामगढ़, अलवर पर बागेश्वर धाम सरकार पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली भव्य श्री हनुमंत कथा होगी।
इस कार्यक्रम में लगभग दो से तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं के सख्यां के आधार पर ही तैयारी की जा रही है।
ये रहेगा कार्यक्रम:
समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश विजय ने बताया कि अलवर के लोहिया के तिबारा पर होने वाली हनुमंत कथा और लगने वाले दिव्य दरबार के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है।
जिसके चलते अब यह दिव्य दरबार व हनुमंत कथा 7- 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसमें 6 अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी।Rajasthan: शहीद नरेंद्र तंवर की प्रतिमा खंडित: ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रशासन को दी चेतावनी
जो शहर के मंगल परिणय से अग्रसेन चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी तक निकाली जाएगी. लोहिया का तिबारा पर 7 और 8 अक्टूबर को बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से कथा का वाचन किया जाएगा।