मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठनो ने भरी हुकार, दिल्ली में गरजे कर्मचारी

On: August 10, 2023 8:52 PM
Follow Us:

दिल्ली: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस महारैली में ऑल इंडियन रेलवे फैडरेशन व नॉर्थ वेस्र्ट रेलवे एम्पलॉयज यूनियन सहित अन्य संगठनों के करीब एक लाख से अधिक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर हुकार भरी।ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

नारेबाजी करते हुए रेवाड़ी से हुए रवाना
महारैली में शामिल होने के लिए एनडब्ल्युआरईयू के बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रेलकर्मी नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। रैली में एआईआरएफ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद करते हुए सरकार से पूरा करने की मांगों को दोहरााया।

यह भी पढ़ें  Bulldozer Action: रेवाड़ी में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

इस अवसर पर एनडब्ल्युआरईयू के बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर देश की आर्थिक धुरी रेलवे के विकास में कड़ी मेहनत कर रहा है। उसके बावजूद केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक की रेलकर्मियों के अधिकार पुरानी पेंशन को भी बंद कर दिया गया।ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

यह भी पढ़ें  Rewari: सट्टा खाई के चलते कोसली में एक युवक दबोचा

सरकार के खिलाफ भारी रोष
जिसके चलते रेलकर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि एनडब्ल्युआरईयू के का. शिवगोपाल मिश्रा तथा मुकेश माथुर के आह्वान पर सभी रेलकर्मी एकजुट है तथा वे अपनी मांगों को मनवाकर हम दम लेंगे।हाईवे पर बडा हादसा: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला: दोनों ड्राइवरों की मौत, लगा जाम

ये रहे मौजूद: इस मौके पर भिवानी, सिरसा व रेवाड़ी में कामरेड़ कृष्ण कौशिक अध्यक्ष हिसार शाखा के नेतृत्व में कर्मियों ने भाग लिया। अमित कुमार सहायक मण्डल मंत्री उपाध्यक्ष, पुष्कर चायल सिरसा शाखा सचिव, प्रेम सैनी, राजेश कुमार सहायक शाखा सचिव हिसार समेत अनेक यूनियन पदाधिकारियों की अगुवाई में रेलकर्मियों ने दिल्ली पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जमकर हुंकार भरी।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: बाइकर्स गिरोह से झपटी सोने की चेन

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now