Operation Muskaan : लोगों के चेहरे से खोई मुस्कान को हरियाणा पुलिस ने वापस लौटा दिया है। रेवाड़ी पुलिस ने जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर पिछले एक साल 352 बिछडे हुए लोगो को उनके परिवार तक पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कार ला दी है।
हरियाणा पुलिस की ओर से चलाया जा रहा मुस्कान अभियान लोगों के चेहरे पर मुस्कान पहुचा रहा है। रेवाड़ी पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग के नारे को सार्थक करते हुए इस वर्ष के दौरान अब तक करीब 350 बिछड़ो को अपनों से मिलवा चुकी है।
महज 8 दिन में बिछडों से मिलवाए 9 परिवार
हरियाणा पुलिस द्वारा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया है जिसके तहत किसी न किसी कारण से अपने परिवार से बिछड़े लोगों को अपने परिवारजनों से मिलाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा यह अनूठी पहल चलाई गई है।
जिस पहल के तहत कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस की 13 टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों, युवाओं व महिलाओं को ढूंढ कर अपने परिवारजनों से मिलवाकर, रेवाड़ी पुलिस उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा रही है।
इस मुहिम को अच्छे से सार्थक करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आशीष चौधरी के नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा 13 टीमो का गठन किया गया है और उन्हें ऑपरेशन मुस्कान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
जिन निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा बीते आठ दिनो के अंदर ही एक नाबालिग सहित 9 लोगो को बरामद करके उनके परिजनों से मिलवा कर एक काबिले तारीफ कार्य किया है।
रेवाड़ी से गुम हुए बच्चे दिल्ली से बरामद
हरियाणा पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग को सार्थक करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना कोसली पुलिस टीम द्वारा दो नाबालिग बच्चो को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
कोसली SHO निरिक्षक मुकेश चन्द ने बताया कि यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव नगला मोरन हाल किरायेदार भाखली गेट सालावास रोड कोसली निवासी एक व्यक्ति ने अपने बच्चे व उसके दोस्त के गुम होने की सुचना पुलिस को दी थी।
टीम ने दोनो बच्चों की फोटो ली तथा सर्च अभियान शुरू कर दिया। कोसली पुलिस टीम गुमशुदा दोनों बच्चो को दिल्ली के आनन्द विहार क्षेत्र से ढूढकर लेकर ले आई । सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया।