Haryana Crime: प्रदेश में गैंगस्टर गिरोह बढते जा रहे है। सबसे अहम बात तो यह है कि गैंगस्टरो का अंत भी गैंगस्टर की करते आए है। सिरसा मे एक बार फिर गैंगवार हुआ। वारदात के कुछ समय बाद जग्गा नामक शख्स ने सोशल साइट पर पोस्ट कर लिखा है- बदला ले लिया। खून का बदला खून!!!
क्या था विवाद: कालांवाली निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम (35) व बिंद्र उर्फ दीपू (25) अपने साथी प्रेमजीत और अमन के साथ शाम को गाड़ी में सवार होकर देसू रोड पर जा रहे थे। रास्ते में ही बदमाशों ने इनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद उक्त गाड़ी में सवार बदमाशाें ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
इसमें दीपक उर्फ दीपू और बिंद उर्फ दीपू की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे प्रेमजीत और अमन घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।Haryana Crime
Haryana | Two dead, two injured in a firing incident that occurred in Kalanwali area, Sirsa district. Police teams conducting probe. Efforts underway to nab the culprits. Prima facies seems like a case of dispute. CCTV footage being analysed: Arpit Jain, SP, Sirsa pic.twitter.com/VtOA0IYAYd
— ANI (@ANI) January 16, 2023
मृतकों और घायलों पर संगीन आपराधिक मामले दर्ज
कालांवाली निवासी दीपक उर्फ दीपू और बिंद्र उर्फ दीपू के खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रेमजीत और अमन के खिलाफ भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे एसपी: सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ. अर्पित जैन ने मौके पर पहुंचे तथा मुआयना किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है इतना ही जिले में नाकाबंदी कर सर्च अभियान भी चलाया गया।