हरियाणा: सोशल मीडिया को आजकल जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। हरियाणा में आए दिन महिलाओं और युवतियों की अश्लील फोटो-वीडियो बनाने के मामले आते रहते हैं। जिससे पीड़िता की छवि खराब करने की कोशिश की जाती हैहरियाणा के 6 जिलों में यलो अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम
हरियाणा के जींद में इंटरनेशनल महिला पहलवान की आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। फोटो वीडियो में साथ में दूसरे पहलवान को दिखाया गया है। पुलिस ने महिला पहलवान के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जमकर हो रहा ब्लैक मेेल
आजकल सोशल मीडियो पर अश्लील वीडियो वायर की धमकी देकर लोग ब्लैक मैल कर रहे है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी नेशनल खिलाडी है। उनकी बेटी का फोटो उठाकर उसे अश्लील फोटो और वीडियो पर लगा दिए गए है। इतना ही नहीं एडिट करने के बाद इन गंदी व अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।जज का पक्का इंतजाम करने के बाद ही गैंगस्टर महेश सैनी होगा कोर्ट में पेश
पुलिस वीडियो वायरल करने वाले सोर्स का पता लगाने में जुटी है। पुलिस उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच में जुट गई है, जहां ये फोटो-वीडियो पोस्ट की गई। इसके अलावा जिन लोगों ने इन्हें फॉरवर्ड किया उनकी भी जांच की जा रही है।