Nuh: कौन भडका रहा था नूंह में हिंसा की आग, पुलिस को मिले अहम सबूत, यहां पढिए पूरा खेल

mewat clash
हरियाणा: मेवात में पांच दिन पहले हुई हिंसा को लेकर प्रशासन एक एक वीडियो की गहराई से जांच कर रहा है। मेवात (नूंह) में हुई सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालो को रिकोर्ड खंगाले जा रही है ताकि कानून कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने हिंसा फेलाने वाले अहम सुराग मिले है।32 करोड़ से होगा रेवाड़ी स्टेशन की होगी कायाकल्प, राव तुलाराम की शौर्य गाथा की होगी झलक, पीएम करेंगे शुभारंभ पाकिस्तान के यूट्यूबर ने भड़काई हिंसा पाकिस्तान के यूट्यूबर अहसान मेवाती ने अलवर राजस्थान की लोकेशन बताकर कुछ वीडियो अपलोड किए थे। इसमें वह नूंह हिंसा के दौरान खुलेआम अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था और लोगों को हिंसा के लिए भी उकसाता दिखाई दे रहा था। राज्य की खुफिया एजेंसियों ने इस वीडियो की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है। गोरक्षक मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी और विधायक इंजीनियर मामन खान की कथित संलिप्तता के साथ पुलिस को पाकिस्तान के यूट्यूबर की ओर से भड़काई गई हिंसा का ठोस सबूत मिला है। Rewari: लिपिकों के समर्थन में शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी ने भेजा सीएम को पत्र खाली हो गया मेवात सैकड़ों लोग मेवात छोड़कर फरार हो गए हैं। इन फरार लोगों में से अधिकतर की सूची पुलिस के पास है और उन्हें उन्हीं स्थानों से जाकर उठाने की योजना है, जहां पर वह जाकर छिपे हैं। प्रदेश की पुलिस ने अभी तक जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। nuh tod fod मोनू मानेसर को मारने का किया आह्वान अहसान मेवाती नाम के पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अपने भड़काऊ वीडियो में लोगों से हिंसा करने और मोनू मानेसर को मारने का आह्वान किया था।Haryana: हिसार में खनन कारोबारियों के घर ED की रेड, 40 घंटे चली जांच हिंसा के लिए दूसरे स्थानों से लोग पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि दिल्ली जैसा दंगा भड़काने की कोशिश की गई थी। पिछले पांच दिनो धीरे धीरे हिंसा फैलाने वाले शहर छोडकर भाग रहे है।