Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, हाईकोर्ट से भी नही मिली राहत , जानिए कहां छिपा था

NUH MAMAN MLA

नूंह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन: पहले मोनू मानेसर अब कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार
हरियणा: नूंह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन लिया है। कुछ दिन दिन बजरगी को काबू किया। अभी दो दिन पहले मोनू मानेसर को तथा अब कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार हरियाणा पुलिस की विशेष टीम ने गुरूवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है।बडा खुलासा: इस अंतर्राज्जीय गिरोह में शामिल होना ​चाहता था मोनू मानेसर, गोरक्षक की आड में काले कारनामें

 

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में विशेष के लोगों को भड़काने के आरोप में बार बार नोटिस देने के बावजूद पुलिस को भाग रहे कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) को राजस्थान से दबोच लिया लिया है। विधायक पुलिस से बचने के लिए जयपुर में छिप गए थे।

NUH 4

दो बार नोटिस फिर भी नही आए
एसआईटी की ओर पूछताछ के लिए दो बार नोटिस दिया गया। नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीड़ित हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से पांच सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और दस सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।

आज किया जाएगा पेश

आरोपित विधायक को नूंह की जिला अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाएगा। नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामन पर हिंसा भंडकाने का आरोप है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। उसे राजस्थान से काबू किया तथा शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।Mobile App Voting: मतदान के लिए लंबी लाइनों का झंझट खत्म, हरियाणा चुनाव आयोग ने बनाया एप

हाईकोर्ट से मिली राहत
मामन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से बचाव करते हुए तर्क दिया कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से कराई जाए। लेकिन उसे वहां से कोई राहत मिली नहीं।

 

विधायक ने कहा- आरोप नकारे
हाईकोर्ट ने सरकार को और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डाले की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी। विधायक की ओर से कहा गया था कि वह घटना वाले दिन इलाके में नहीं थे, जबकि पुलिस उनके विरुद्ध पूरे सबूत एकत्र किए हुए थी।