Haryana: नूंह कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट सेवा बंद अभी भी बदं, जानिए कब होगी बहाल

CURFEW

Haryana News, Best24News : नूंह में हुए उपद्रव के 9 दिन बाद में तनाव खत्म नहीं हुआ है। हरियााणा में लोगो को राहत देने के लिए कर्फ्यू में ढील तो दी है, लेकिन तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है।सावधान! हरियाणा के इन आठ शहरो में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 

सब कुछ काम हुआ ठप: जिले मे इंटरनेट ठप होने से सारा काम ही ढप हो गया है। लोग इंतजार कर रहे थे अब तनाव कम हो गया है शायद इंटरनेट सेवा बहाल हो जाए।

नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है।Haryana: विशेष समुदाय को धमकी देने वालो की खैर नहीं: SP Rewari

NUH 4

जानिए कब तक बदं रहेगा इंटरनेट

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं।Haryana: विशेष समुदाय को धमकी देने वालो की खैर नहीं: SP Rewari

जिले में केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग के सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

कर्फ्यू में ढील

कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला में सोमवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहे। सुबह 11 बजे से से तीन तक सामान्य तरीके से नकद लेनदेन का काम रहा। इस दौरान बैंकों में सभी कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने नूंह में लगाए कर्फ्यू में नौ अगस्त यानी बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ढील दी जाएगी। बता दें कि जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे में कर्फ्यू में डील को भी बढ़ाया जा रहा है।

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan