हरियाणा: हरियाणा में नूंह में सोमवार को हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने 44 मामले दर्ज कर लिया है। उपद्रव फैलाने वालों को मंगलवार को पुलिस पकडने गई तो पुलिस और परिजनो में झडप हो गई। आखिरकार पुलिस ने हवाई फायर करके पीछा छुडवाना पडा।Nuh Voilence: उपद्रव फैलाने वालों पर 44 FIR , 80 को लिया हिरासत में, उपद्रव को लेकर सीएम हरियाणा ने दिया ये जबाब
पुलिसकर्मियों को भी नही बश्खा
बता दे सोमवार को पुलिस व लोगो पर हमला करने की घटना में गांव शिकारपुर के कई युवक शामिल थे। उन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार को जब पुलिस टीम गांव पहुंची तो आरोपित युवक नहीं मिले।
लेकिन परिजनो ने पुलिस को ही घेर लिया। पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया तो पुलिस कर्मियों ने हवा में फायर किया।Rewari: देवराज बने Dharuhera भाजपा मंडल के महामंत्री
कई पुलिस कर्मी घायल
हमलावारो ने आमजन ही नहीं पुलिस कर्मियों को भी नही बक्शा। सरेआम फायरिंग की गई कि जिसके चलते 2 होम गार्ड की जान चली गई तथा 30 से अधिक जवान घायल हो गए है। हालांकि इस हिंसा में पांच लोगो की मौत हो चुकी है, लेकिन तीन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।Rewari: देवराज बने Dharuhera भाजपा मंडल के महामंत्री
शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक साहरण की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जगह जगह प्रशासन से भी आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है।
44 मामले दर्ज, 80 से अधिक हिरासत में
पुलिस ने 44 मामले दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है उपद्रव फैलाने वाले 80 से अधिक को हिरासत में लिया गय है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि किसी भी तरह की हिंसा फैलाने वाली पोस्ट इंटरनेट मीडिया प्रसारित न करें।