NPA Chairman Election: चुनावो को लेकर सरगर्मी तेज, होट सीट बनी बावल, इस बार जानिए क्यों होगा खास

अहम सवाल : इस बार टिकट भाजपा की झोली में जाएगी या फिर जजपा की में

हरियाणा: हरियाणा के बावल नगर पालिका के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही भाजपा व जजपा में सीट को लेकर घमासान शुरू होता नजर आ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने नपा चुनाव के लिए रिवाइजिग अथारिटी भी नियुक्त कर दिए हैं। इसलिए बावल नगर पालिका के चुनाव में सबसे अहम सवाल यही है कि इस बार टिकट भाजपा की झोली में जाएगी या फिर जजपा की में।
प्रॉपर्टी टैंक्स सर्वे में खामियां, ठीक करवाने के लिए भटक रहे धारूहेडा के लोग
क्यो है खास: इससे पहले चेयरमैन के लिए चुनाव सीधे नहीं होते थे। नपा का चुनाव इसलिए खास है क्योंकि रेवाड़ी और धारूहेड़ा की तरह पहली बार यहां भी प्रधान पद का चुनाव सीधे होगा तथा पार्षद नहीं बल्कि जनता खुद अपना प्रधान चुनेगी। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि हर पार्टी सिबल पर चुनाव लड़ेगी। इस बार बावल में सिंबल के चलते ही पार्टी की टिकट से चुनाव लडाया जाना है। धारूहेडा मे इसी तरह से भाजपा की बजाय जजपा कसे सीट मिली थी। इसी तर्ज पर जजपा बावल में भी चेयरमैन के लिए अपने ही सिंबल पर चुनाव लडाने की तेयारी कर रही है।
12 घंटे चला भिवाडी में रेस्क्यू, मलबे से मिला दूसरा शव

निर्णय बाकी: अभी निर्णय भाजपा-जजपा के बीच होना है कि टिकट किस पार्टी के उम्मीदवार को मिलेगी। आम आदमी पार्टी ने तो यह घोषणा भी कर दी है कि वह बावल नपा का चुनाव सिबल पर ही लड़ेंगे। इनेलो नेता अभय चौटाला भी बावल में दस्तक देने के लिए 15 फरवरी को पहुंच रहे हैं।

जजपा ने सबसे पहले ठोंकी ताल:
निकाय चुनावों में भी भाजपा और जजपा दोनों की ओर से गठबंधन धर्म निभाया जा रहा है। रेवाड़ी नगर परिषद में प्रधान पद की टिकट भाजपा की पूनम यादव को मिली थी वहीं धारूहेड़ा चुनाव में प्रधान पद की टिकट जजपा के खाते में गई थी तथा उनकी पार्टी के राव मानसिंह को मैदान में उतरने का मौका मिला था। जजपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों को एक-एक निकाय की टिकट मिल चुकी है। इसलिए बावल नगर पालिका के चुनाव में सबसे अहम सवाल यही है कि इस बार टिकट भाजपा की झोली में जाएगी या फिर जजपा की में। हालांकि, जजपा की ओर से सबसे पहले टिकट के लिए दांव खेल दिया गया है।
Transfer In Haryana : हरियाणा में IAS और HCS अधिकारियों का हुआ तबादाला, देखें लिस्टदो दिन पूर्व ही श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक बावल पहुंचे थे तथा नपा चुनाव को लेकर जजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। जजपा के जिला प्रधान श्याम सुंदर सभरवाल भी यह साफ कर चुके हैं कि उनका प्रयास यही रहेगा कि बावल में प्रधान पद की टिकट उनको ही मिले। भाजपा भी इस मामले में पीछे रहने वाली नहीं है।

जोड तोड शुरू: सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल चूंकि बावल विधानसभा से ही हैं इसलिए नपा क्षेत्र में उनका भी अच्छा खासा प्रभाव है। भाजपा को यह यकीन भी है कि रेवाड़ी के बाद बावल में भी वह प्रधान पद पर कमल का फूल खिलाने में कामयाब रहेगी। आंकलन तो सभी के अपने होते हैं लेकिन निर्णय तो हाईकमान को ही करना है। प्रधान के साथ ही पार्षदों को भी सिबल पर लड़ाएगी आप: आम आदमी पार्टी की शनिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी बावल नगर पालिका चुनाव में प्रधान के साथ ही वार्ड प्रत्याशियों को भी सिबल पर चुनाव लड़वाएगी। दक्षिण जोन के उपाध्यक्ष सुरेश यादव और जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी इस बाबत अनुमति मिल चुकी है।
Viral video: कच्चा बादाम पर हरियाणवी गाणा सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम संगठन की ओर से प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। बावल नगर पालिका चुनाव में जजपा का प्रयास रहेगा कि टिकट उनके उम्मीदवार को ही मिले। जजपा का बावल में अच्छा खासा प्रभाव है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष भी वह अपना पक्ष रखेंगे। हमें टिकट मिलती है तो निश्चित तौर पर प्रधान पद का चुनाव भी जीतकर दिखाएंगे।