Haryana news: वन्य प्राणी विभाग में अब महिलाए भी होगी भर्ती, ये रहेगें शारीरिक मापदंड

CM METTING 11zon

हरियाणा: महिला महिलाओ की भागीदारी बढाने के लिए ​हरियाणा सरकार की ओर वन्य प्राणी निरीक्षक के खाली पदों को भरने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही इन रिक्त पदों को भरा जाएगा।

यह पहला मौका होगा जब वन्य प्राणी निरीक्षक की भर्ती में महिलाएं भी शामिल हो सकेंगी।Haryana News: मनोहर तोहफा: 60 हजार युवाओ को मिलेगी सरकारी नौकरी

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अनिवार्य शारीरिक मापदंड में बदलाव करते हुए स्पीड वाकिंग टेस्ट को इसमें शामिल किया गया है।

वन्य प्राणी निरीक्षक शारीरिक मापदंड मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिरक्षण विभाग, राज्य सेवा लिपिक वर्गीय, कार्यकारी अनुभाग एवं विविध (समूह-ग) सेवा नियम, 1998 में संशोधन किया गया है।

वन्य प्राणी निरीक्षक भर्ती में पुरुष के साथ ही महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा। इसमें दोनों के लिए अलग-अलग शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है।

 

नियमों में किया गया संशोधन कैबिनेट में नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव के बाद वन्य प्राणी निरीक्षकों की भर्ती में पहली बार सरकार महिलाओं को भी मौका देने जा रही है। पहले इस भर्ती में महिलाओं उम्मीदवारों का कोई प्रावधान नहीं था जिसके चलते नियमों में संशोधन किया गया है।

हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिरक्षण विभाग में वन्य प्राणी निरीक्षक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड तय नहीं है। जबकि वन्य प्राणी रक्षक की नियुक्ति में न्यूनतम शारीरिक मापदंड निर्धारित तो थे किंतु इस प्रक्रिया में स्पीड वाकिंग टेस्ट शामि

पुरुषों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड जो निर्धारित किया गया है उसके अनुसार कद 168 सेेंटीमीटर, छाती बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और छाती फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।

Haryana News: पुलिस ने चलाया अभियान, गोतस्कर व शराब माफिया दबोचे
इसके साथ ही पुरुषों को 25 किलोमीटर का वाकिंग टेस्ट पूरा करने के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। जबकि महिलाओं के शारीरिक मापदंड में कद 155 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं महिलाओं को 14 किलोमीटर का वाकिंग टेस्ट 4 घंटे में पूरा करना होगा।

नियमों में किया गया संशोधन कैबिनेट में नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव के बाद वन्य प्राणी निरीक्षकों की भर्ती में पहली बार सरकार महिलाओं को भी मौका देने जा रही है। पहले इस भर्ती में महिलाओं उम्मीदवारों का कोई प्रावधान नहीं था जिसके चलते नियमों में संशोधन किया गया है।

हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिरक्षण विभाग में वन्य प्राणी निरीक्षक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड तय नहीं है। जबकि वन्य प्राणी रक्षक की नियुक्ति में न्यूनतम शारीरिक मापदंड निर्धारित तो थे किंतु इस प्रक्रिया में स्पीड वाकिंग टेस्ट शामि

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan