हरियाणा: खाटू श्याम जाने वाले श्रऋालुओ के लिए बडी खुशी की खबर है। पलवल से पहली बार खाटू श्याम मंदिर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की गई हैं। बस पलवल से चल कर गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल के रास्ते जाकर खाटू श्याम पहुंचेगी।
पलवल से भी बड़ी संख्या में लोग हर रोज बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। जनता की इसी आस्था को देखते हुए सरकार ने पलवल बस स्टैंड से खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस सेवा गुरुवार को शुरू कर दी।
राजस्थान के जिला सीकर के खाटू में स्थित श्याम बाबा के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। बढती भीड व लोगो की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज ने यह कदम उठाया है।
जानिए बस का रूट
पलवल के बस अड्डा से खाटू श्याम के लिए बस गुरुग्राम वाया रेवाड़ी व नारनौल के रास्ते पहुंचेगी। रोडवेज इंस्पेक्टर राज सिंह का कहना है कि पलवल के बस अड्डा से पहली बार राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए बस सेवा शुरू की गई है।