हरियाणा में अब कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन, जानिए कैंसे ?

PENSION

Haryana Pension Scheme: हरियाण मेंं बुजुर्ग ही नहीं कुवारो को भी पेंशन मिलेगी। मनोहर सरकार ने इसी पेंशन को लेकर बहुत बडा फैसला लिया है।

हरियाणा सरकार 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है।
रेवाड़ी में चली जेसीबी, नगर परिषद ने तीन अवैध दुकाने तोडी

CM HARYANA 1
मुख्यमंत्री रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गांव कलामपुरा के सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।Sapna Dance Video: Sapna Choudhary ने किया ऐसा डांस, दर्शको ने किए कामेंट, जानिए क्यों ?

जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिसपर मुख्यमंत्री विचार करके यह फैसला लिया है। जल्द ही सर्वे करवाकर डाटा एकत्रित किया जाएगा।

हर गांव में ऐसे: सीएम मनोहर लाल ने कहा हर गावं में कुछ युवक व युवतिया ऐसे मिल ही जाते है। हालांकि जन संवाद मे इसकी घोषणा करते ही हरियाणा में तरह तरह के चुटकले भी शेयर हो रहे है।