हरियाणा: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में पहली और दूसरी डोज अधिकतर लोगों को लगाई जा चुकी है। अभी बूस्टर डोज कम लगी है, जिसके लिए ऑपरेशन दस्तक चलाया जाएगा। बूस्टर डोज के लिए केंद्र सरकार को डिमांड भेज दी गई है। दो से चार दिन में बूस्टर डोज आ जाएगी।
कोरोना की आहट को देखते हुए हरियाणा में ऑपरेशन दस्तक चलाकर एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। क्रिसमस और नया साल मनाने वालों से विज ने आग्रह किया है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें। अस्पतालों में मास्क और दस्ताने पहनने आवश्यक कर दिए गए हैं।
हरियाणा सरकार का तोहफा: अब कैंसर पीडितों को भी मिलेगी इतनी पैंशनमास्क जरूरी: आने वाले दिनों में मास्क जरूरी किया जाएगा। इस बीच सचिवालय में अधिकतर सरकारी अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही स्टाफ को मास्क पहनने के आदेश दे दिए हैं। सभी विभागों में अधिकतम कर्मचारी आज मास्क पहने नजर आए। वहीं, कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने सभी अस्पतालों में फ्लू कार्नर बनाने का फैसला लिया है।
22 जिलों में 26 आरटीपीसीआर लैब
अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया 50 बिस्तर से ऊपर के प्रत्येक अस्पताल में पीएसए प्लांट लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दवाइयां हैं। स्टाफ और बेड की कमी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले हैं लेकिन हमारे पास 26 आरटीपीसीआर प्रयोगशालाएं संचालित हैं, ताकि टेस्ट कराने के लिए लोगों को भटकना न पड़े।
जनता दरबार स्थगित
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का शनिवार को अंबाला में लगने वाला जनता दरबार कोरोना बढ़ने की आशंका को देखते हुए आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा। गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। दरबार में मौके पर ही गृह मंत्री हर समस्या को स्वयं सुनते हुए उनके निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं।
कोविशील्ड की दो लाख वॉयल की जरूरत
हरियाणा में वैक्सीन की लगभग 1.40 लाख वायल उपलब्ध हैं। इसमें से 1.39 लाख कोवैक्सीन हैं। कोविशील्ड की केवल 750 वायल हैं। इसलिए हमें कोविशील्ड वैक्सीन की जरूरत होगी। टीकाकरण दोबारा शुरू करने और बूस्टर डोज देने के लिए कोविशील्ड की कम से कम दो लाख वॉयल चाहिए।
जानिए जिलावाईज कितनी लगी डोज
सोनीपत: छह फीसदी लोग बूस्टर डोज लगवा चुके 78 फीसदी लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। वहीं मात्र छह फीसदी लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। जिला नागरिक अस्पताल में ही टीकाकरण कैंप लगता है। दो दिन से वैक्सीन न होने के कारण लोग वापस जा रहे हैं।
Yes Bank Share : शेयरों में क्यों मचा बवाल!
जींद : 42121 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई
जिले में अब तक 94 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज, 75.8 प्रतिशत दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 42121 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। वैक्सीन अब तीन दिन से औसतन 30 लोग लगवाने आ रहे हैं। पिछले छह महीने में एकाध व्यक्ति की वैक्सीन लगवाने आता था।
झज्जर : 57043 लोगों को बूस्टर डोज लगी
जिले में कोरोना की पहली डोज 873937 लोगों को लगाई गई। दूसरी डोज 698196 लोगो को लगाई गई। जिले के 57043 लोगों को बूस्टर डोज लगवाई जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना डोज 1629176 लगवाई गई है। शुक्रवार को कोवैक्सीन की दो हजार डोज पहुंची हैं।
कैथल: डेढ़ फीसद लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज
जिले में 1,27,148 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। अभी भी 7,95,748 लोग बूस्टर डोज से वंचित हैं। जिले में कोवैक्सीन के 130 और कोविशील्ड के 10 टीके बचे हैं।
करनाल: 92 प्रतिशत ने नहीं ली तीसरी खुराक
जिले में 70,309 लोग कोरोना रोधी टीके की तीसरी डोज लगवा चुके हैं। हालांकि 8,63,471 लोगों को अभी तीसरी डोज लगना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन के मात्र 2500 टीके बचे हैं।
अंबाला: 10 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगवा सुरक्षा घेरा किया मजबूत
ट्विन सिटी में 97,970 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। इसके बाद 9,68,275 लोगों को अभी बूस्टर डोज लगना शेष है। शुक्रवार को जिले में कोवैक्सीन की 2000 नई डोज पहुंचीं हैं।
खुशखबरी: एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक से 1040 करोड की मिली मंजूरी, अधूरे कार्य होंगे पूरे
पानीपत: 94 फीसद लोग अब भी कोरोना के खतरे में
67,881 लोगों को बूस्टर डोज लगने के बाद जिले में 10,97,389 लोग अभी टीके की तीसरी खुराक लेने से बचे हैं। विभाग के पास अब 10 हजार डोज शेष हैं।
रोहतक : 18 लाख से अधिक डोज लगा चुका स्वास्थ्य विभाग
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में विभिन्न आयु वर्ग में 18 लाख 16 हजार 234 डोज लगा चुका है। इसमें 2872 हेल्थ केयर वर्कर, 18186 फ्रंटलाइन वर्कर, एक लाख 42 हजार 524 डोज 18 से 44 आयु वर्ग को लगाई जा चुकी है।