Hero Moto Corp के नए CEO होगे निरंजन गुप्ता, जानिए कौन है गुप्ता, जिसे इनती बडी ​दी जा रही है जिम्मेदारी

CEO

दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया है। मौजूदा समय में वे मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और प्रमुख – रणनीति और एम एंड ए के रूप में कार्य कर रहे हैं।

एक मई को संभालेगे पद: कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता एक मई, 2023 को सीईओ का पद संभालेंगे।

कौन हैं निरंजन गुप्ता?

निरंजन गुप्ता का हार्ले डेविडसन और जीरो मोटरसाइकिल जैसे वैश्विक ब्रांडों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करने में भी काफी योगदान दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि गुप्ता पिछले छह सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और हमेशा विकसित होने वाले माहौल के माध्यम से कंपनी के वित्तीय स्थिति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

चेयरमैन बने रहे मुजाल
पवन मुंजाल कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे।
अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में भी उन्होंने मजबूत परिणाम दिए हैं। उनके फोकस के कारण ही कंपनी मजबूत कैश फ्लो जनरेट करने में सक्षम रही है।Education News: प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियो को तिलक लगाकर किया स्वागत

गुप्ता के सीईओ के फैसले पर मुंजाल की ओर से कहा गया कि गुप्ता व्यावसायिक कौशल में निपूर्ण है। इनके सीइओ बनने पर कंपनी ग्रुप में नया जोश, उत्साह मिलने की उम्मीद है।

इतना है इनका अनुभव
गुप्ता को करीब 25 वर्ष का लंबा अनुभव है। वे अलग-अलग सेक्टरों जैसे कंज्यूमर गुड्स, मेटल और माइनिंग और ऑटोमोबाइल की कंपनियों में फाइनेंस, मर्जर और अधिग्रहण, आपूर्ति श्रृंखला और रणनीति में जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

इसके साथ साथ वे एथर एनर्जी, एचएमसी एमएम ऑटो और एचएमसीएल कोलंबिया के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी काम करते हैं। इससे पहले उन्होंने वेदांता लिमिटेड में तीन साल और यूनिलीवर में 20 साल बिताए हैं।

जीरो मोटरसाइकिल से डील साइन

कंपनी ने जीरो मोटरसाइकिल से हाल ही में डील साइन की थी। जीरो मोटरसाइकिल अमेरिका में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में लीडिंग प्लेयर मानी जाती है। सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन अमरीकी डालर यानी करीब 585 करोड़ रुपए तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी।

बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी
जीरो मोटरसाइकिल से डील साइन करने के बाद कंपनी ने कहा था कि अपने विजन ‘बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी’ के तहत हीरो मोटोकॉर्प ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक कोलैबोरेशन की सीरीज के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस को संबोधित कर रहा है।Sports News: MBA ने M Com को 38 रनों से हराया

तब हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा था कि व्हीकल सेक्टर में लगातार बेहतर टेक्नोलॉजी के दौर को शुरू करने की दिशा में हमारे सफर में जीरो मोटरसाइकिल के साथ ये साझेदारी एक अहम पड़ाव है।

जीरो मोटरसाइकिल के सीईओ सैम पासचेल ने कहा कि दोनों कंपनियां राइडिंग एक्सपीरियंस और दुनिया के लिए रिमार्केबल न्यू प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।