NHAI की बडी पहल: दिल्ली का यह हाईवे रहेगा ट्रोल फ्री

TOLL TAX

NHAI : नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली की सीमा में ओपन रोड टोलिंग (ओआरटी) सिस्टम लागू करने जा रही है। करीब 150 किलोमीटर लंबे दिल्ली- सहारनपुर NH- 709B पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत देने वाली है।

इस जगह पर बनेगा टोल प्लाजा
दिल्ली की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के पास NH- 9 से सभापुर के बीच इस हाईवे पर कोई सफर करता है तो उसके लिए यह टोल फ्री रहेगा। इससे आगे लोनी की सीमा में टोल प्लाजा बनेगा। उसको पार करने पर अक्षरधाम से बागपत ईपीई तक पूरे 31 किलोमीटर का टोल देना पड़ेगा, भले ही वाहन चालक को उस जगह तक सफर न करना हो।गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, आज इतने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

TOLL TAX

7 जगह पर बनाए जाएंगे फुटओवर ब्रिज
इस हाईवे पर दिल्ली की सीमा में सात जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास एक, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास एक, ललिता पार्क से गांधी नगर के बीच चार और सोनिया विहार के पास एक फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित हैं

बता दें कि दिल्ली की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के पास NH- 9 से गीता कालोनी, न्यू उस्मानपुर, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास होते हुए यूपी बार्डर (लोनी) तक पुश्ता रोड़ पर इसका 14.75 Km का हिस्सा बन रहा है।हरियाणा को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रेवाड़ी अलवर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

NHAI की बडी पहल
NHAI के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि इस हाइवे पर दिल्ली की सीमा के भीतर कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इससे आगे के लिए इलेक्ट्रानिक माध्यमों से कैमरों के जरिये टोल वसूली की जाएगी। टोल दरें तय करने के बाद दो महीने के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।