New Rules From August 1: अगर आप यूपीआई यूजर है तो आपके लिए काम की खबर है। अगस्त का महीना शुरु होने वाला है। 1 अगस्त 2025 से देश में UPI से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होगा। ऐसे में फोनपे, गूगलपे, या पेटीएम जैसे ऐप्स से रोजाना पेमेंट करने वालों को ध्यान देने की जरूरत है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया UPI को और तेज सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नए नियम ला रही है।
बैलेंस चेक करने की लिमिट
1 अगस्त से यूजर्स 1 दिन में अपने यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर सकेंगे। बार-बार बैलेंस चेक करने से सर्वर पर दबाव पड़ता है, जिससे ट्रांजेक्शन धीमा हो जाता है।
लिंक बैंक अकाउंट्स चेक करने की लिमिट
अभी यूजर्स किसी 1 -1 ऐप पर अपने फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउटों को दिन में मैक्सिमम 25 बार ही देख पाएंगे।
पेमेंट का स्टेटस चेक करना
यूजर किसी लेनदेन के मामले में पेमेंट का स्टेटस दिन में सिर्फ 3 बार ही देख पाएंगे। इन तीन अटेंप्ट में हर बार कम से कम 90 सेकंड का गैप होना चाहिए।
Autopay ट्रांजेक्शन के मामले में
विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर Autopay ट्रांजेक्शन के लिए निश्चित समय सीमा होगी। 1 दिन में यह टाइमिंग सुबह 10 बजे से पहले , दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात साढ़े 9 बजे के बाद होगी।

















