हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का नया नियम, परीक्षा​ केंद्र में प्रवेश के लिए ये है जरूरी

हरियाणा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक सोमवार यानि 27 फरवरी से हो रही है। इस बार परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए एक बेहद ही जरूरी सूचना सामने आई है। Rewari News: जडथल के जितेंद्र चौहान का आर्मी में चयन

ड्रेस नही तो एंट्री नही:
इस बार बोर्ड ने परीक्षा मे बेठने वाले फर्जीवाडे पर रोकने के लिए ड्रेस जरूरी कर दी है। इन बार परीक्षा के लिए विद्यार्थियो को परीक्षा के दौरान स्कूल ड्रेस पहन कर परीक्षा केंद्र पर आना होगा। यदि वे बिना ड्रेस आते है तो उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

दोनो के लिए जरूरी: सरकारी और प्राइवेट दोनो ही स्कूल के विद्या​र्थियो को ड्रेस पहन कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
Daruhera: सुविधाओ को लेकर जूझ रहे लोग, शिव नगर में कमेटी गठित

समय से पहले पहुचे: सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों में स्थापित परीक्षा केंद्र पर अधिक सुरक्षित माहौल मिलेगा। विद्यार्थिश्यो को हिदायत देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी वर्दी व पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

इतने केंद्रो पर होगी परीक्षा: हरियाणा में 1,476 परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस बार परीक्षा केंद्र सरकारी व प्राईवेट दोनो जगह बनाए गए है।