DELHIHARYANA

New Rail line: दिल्ली से जम्मू तवी तक बिछेगी नई रेल लाइन, हरियाणा के इन गांवो की जमीनों के दामों ने छुए आसमान

New Rail line: दिल्ली से जम्मू को जोडने वाली दो नई रेलवे लाईनें बिछाई जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर स करी 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसी के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से इस रेलवे लाईन को हरी झंडी मिल गई।

 

इस लाइनोंं से क्या होगा फायदा: बता दे कि दिल्ली से जम्मू तक दो रेल लाइन बिछी हुई हैं। जिनमें एक ओर एक डालन रेलवे लाईन है। इस रूट रेलवे लाईन कम होने से ट्रेनो की सख्या नहीं बढाई जा रही थी।

Gori nagori
Gori Nagori Dance: स्टेज पर कुर्ती उठाकर डांस करने लगी गोरी नागोरी, देखते ही भीड़ ने मचा दिया शोर

बता दे कि से जम्मू तक भी दो ट्रैक हैं। यहां एक और ट्रैक बिछाया जाएगा। दिल्ली से अंबाला तक करीब 200 किलोमीटर और अंबाला से जम्मू तक करीब 400 किलोमीटर में ट्रैक बिछाए जाने हैं।

railway

इतना ही नहीं कई बार एक ट्रेन को निकालने के चक्कर में दूसरी को बीच रास्ते रोकना पड़ता है और इस कारण ट्रेनें लेट हो जाती हैं। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।

निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को
Rewari News: निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को

जानिए कितनी ट्रेनों का होता है संचालन: बता दे की इस रूट दिल्ली से जम्मू तक रोजाना 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है । इतना ही नही हरियाण के अंबाला से होती हुई 20 ट्रेनें जम्मू जाती हैं। इस लाईन के बनने से यहां से ओर ज्यादा ट्रेनो का आवागमन हो जाएगा।

इस कंपनी ने किया सर्वे: बता दे जम्मू से दिल्ली बिछाई जाने वाले इस रेलवे लाईन की सर्वे का काम पूना की एक एजेंसी दिया गय था। एजेंसी की ओर से अप्रैल 2024 में तीन चरणों दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू तक शुरू कर दिया था।

दिल्ली से जम्मू तक बिछने वाली रेल लाइन का सर्वे हो गया है। ट्रैफिक सहित कई अन्य अहम जानकारियां मांगी गई हैं। फाइनल रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।

Viral News,
Viral News: भिखारी से हुआ 6 बच्चों की मां को प्यार, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button