मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: घाटे से उबारने के लिए चीनी मिलो मे बनाए जाएंगे नए उत्पाद, 150 युवाओ को मिलेगा रोजगार: डा बनवारी लाल

On: June 7, 2023 8:35 PM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए बगास व खोई की बिक्री के अलावा अन्य लाभप्रद उत्पाद बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। इतना ही पानीपत में भी एथनॉल प्लांट तथा सिरसा व अंबाला में चिलिंग सेंटर बनाए जांएगें।Rewari: अग्रवाल वैश्य विवाह समिति की बैठक आयोजित, इन विषयो पर हुई चर्चा

इसके अलावा चीनी मिलों में 690 केएलपी एथेनॉल बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री आज हरियाणा राज्य सहकारी शुगर मिल फेडरेशन की वार्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, प्रबंध निदेशक कैप्टन मनोज कुमार सहित राज्य की सभी चीनी मिलों के जिला प्रबंधकों ने भाग लिया।

चीनी मिलों में अनेक प्रकार के उत्पाद बनाने की योजना तैयार की गई है। अधिकारी इस कार्य को लक्ष्य बनाकर पूर्ण तैयारियां करें ताकि आगामी तीन साल में इसे आसानी से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीनी मिलों के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य सितम्बर के अंत तक पूरा कर लिया जाए।

SUGGAR MILL

150 से युवाओ को मिलेगा रोजगार

इसके अलावा स्टाफ की कमी को भी समय पर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के तकनीकी संचालन एवं अन्य कार्य के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण ले चुके 150 से अधिक युवाओं को रखा जाएगा।Political News Rewari: सावन सैनी को सोशल मीडिया जिला सहप्रमुख व गोल्डी चौहान को बनाया जिला आईटी सह प्रमुखFLN Camp: शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढाने के लिए अध्यापको को दिया प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें  एसडीएम रेवाड़ी ने राकेश व चक्षु शर्मा को किया सम्मानित, जानिए क्या है उपलब्धियां

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस बार चीनी मिलों में अच्छी रिकवरी हुई है। इनमें शाहबाद, जीन्द, सोनीपत अव्वल रहने वाली चीनी मिल है। इसके अलावा पानीपत, महम, रोहतक तथा असंध चीनी मिलों की रिकवरी के लिए अधिकारी विजिट कर रिपोर्ट मुख्यालय सौपें। उन्होंने कहा कि महम चीनी मिल में फतेहाबाद का गन्ना आने के कारण अभी पिराई का कार्य चालू है तथा शेष चीनी मिलो में कार्य बंद हो गया है।

गत वर्ष की तुलना में 14.86 प्रतिशत अधिक हुआ उत्पादन

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस वर्ष चीनी मिलों ने 456.72 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 43.73 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है जो कि गत वर्ष की तुलना में 14.86 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा 3.79 प्रतिशत चीनी का अधिक उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों का रिकवरी रेट 9.77 प्रतिशत रहा जबकि लक्ष्य 10 प्रतिशत रखा गया था।

यह भी पढ़ें  Rewari: सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर: IGU Rewari में विद्या​र्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतत देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1696.97 करोड़ रुपए का गन्ना किसानों से खरीदा गया जिसमें से 1335.06 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया हैं। केवल 311.32 करोड़ रुपए की राशि गन्ने की बकाया है जिसे 30 जून तक भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें 20.70 करोड़ रुपए की सब्सिडी शामिल है।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि इस वर्ष के दौरान चीनी मिले लगातार चलती रही जिसके कारण किसानों को कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। शाहबाद में 60 केएलपी एथनॉल प्लांट लगाया गया है जिसमें इस वर्ष 50 केएलपी से अधिक उत्पादन कर लिया गया। इसके अलावा पानीपत में भी एथनॉल प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

हैफेड ने कमाया 207 करोड़ रुपए का मुनाफा

बैठक के बाद सहकारिता मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि हैफेड में वर्ष 2021-22 के दौरान 1700 करोड़ रुपए का टर्नओवर करके 207 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया हैं। इसमें 20 हजार एमटी चावल का निर्यात भी शामिल है। हैफेड को इस वर्ष भी 65 हजार एम टी चावल के निर्यात का भी ऑर्डर मिला है।

यह भी पढ़ें  Haryana Scheme: महिलाओं को नए साल पर मिलेगी बडी सोगात, शुरू होगी 2100 रूपए पेंशन

इसके अलावा मिल्क सोसायटी भी अच्छे उत्पाद बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन कार्य में लगे किसानों की आकस्मिक मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का लाभ दिया जा रहा है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने साझा डेयरी योजना लागू की है। इस योजना के तहत भूमिहीन पशुपालकों को गांवों में दुग्ध उत्पादन करने के लिए शेड बनाकर दिए जाएगें।
Odisha Train Accident: मुर्दा समझ रखा था शव गृह में, लेकिन हो गया जिंदा, ​ऐसा क्या किया उसके पिता ने, जानिए पूरी डिलेल्स

अंबाल ओर सिरसा मे बनेगे चिलिंग सेंटर

इनमें पशु चारा एवं पशु चिकित्सक की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, भिवानी सहित 5 स्थानों पर यह योजना क्रियान्वित की जा चुकी हेै। इस योजना से पशुपालक पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके अलावा अम्बाला में मिल्क प्लांट को शिफ्ट किया जा रहा है तथा अम्बाला व सिरसा में मिल्क चिलिंग सेंटर भी बनाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एकमुश्त योजना क्रियान्वित कर ब्याज माफी का लाभ दिया गया है। इस प्रकार सरकार सदैव किसान हित में निर्णय ले रही है।
———-

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now