हरियाणा: घर, मकान व दुकान तो किराये पर देना सुना होगा, लेकिन बिहार मे आजकल बैंक खाता भी किराये पद दिया जा रहा है। ठग गिरोह आजकल किराये पर भी खाता ले लेते है। यह खुलासा गाडी का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह की राशि जमा होने वाले खाता धारक से हुआ।
Wheat News: दूसरे राज्यों से गेहूं खरीदेगी हरियाणा सरकार, जानिए क्या है मजबूरी-Best24news
एक खाते का किराया 15 हजार रुपये
साइबर ठगों ने नीतिश के आधार कार्ड व अन्य कागजात में पता बदलवाकर तीन खाते खुलवाए थे । इसका इस्तेमाल ठगी के पैसे जमा कराने के लिए किया जाता था। साइबर ठगों द्वारा उसे प्रति खाता 15 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते थे। खाते में पैसा पहुंचते ही साइबर ठग तुरंत एटीएम के जरिये रुपये निकाल लेते थे।
एक साल के दौरान नीतिश के बैंक खातों में 90 लाख रुपये आ चुके थे। पूछताछ में नीतिश के दो और साथियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Rewari: सुपरवाईजर के हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने यूपी में डाला डेरा-Best24newsडीएसपी अमित भाटिया ने गांव महेश्वरी की गोयल कॉलोनी निवासी देवेंद्र भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। करीब दो साल पहले उन्होंने ऑनलाइन हर्बल दवा खरीदी थी। सात दिसंबर को उन्हें रमेश दुब्बली नाम के व्यक्ति ने फोन पर बताया था कि दवा खरीद पर कार इनाम में निकली है। झांसा देकर साइबर ठगों ने देवेंद्र से चार लाख 28 हजार 700 रुपये ठग लिए थे
Rewari: कृषि योजनाओं के बारे में किया जागरूक-Best24news
रेवाड़ी साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों को ठगी के लिए बैंक खाते किराये पर देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के जिला नवादा गुंभीरपुरदा निवासी नीतिश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करके लाई है।
धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी निवासी कंपनी कर्मचारी से हुई लाखों की ठगी की राशि पकड़े गए आरोपी नीतिश के खाते से ही निकाली गई थी। आरोपी के दो और साथियों की पहचान भी हुई है।
4 माह पुरानी Hero Splendor Plus खरीदे सिर्फ 10,100 रूपए में, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
साइबर क्राइम का गढ़ बना नवादा
डीएसपी ने बताया कि बिहार का जिला नवादा साइबर अपराध का गढ़ बन चुका है। अपराधी नवादा में बैठे-बैठे देशभर में फैले साइबर नेटवर्क से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में नवादा पहुंच रही है। इनाम में लग्जरी कार निकलने, पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने, मेडिकल कालेज में दाखिला व नौकरी लगाने आदि का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
Rewari Accident: हादसो में होटल कर्मी सहित तीन ने गवाई जान-Best24News
दो साल पहले हुई थी ठगी: डीएसपी अमित भाटिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि गांव महेश्वरी की गोयल कॉलोनी निवासी देवेंद्र भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। करीब दो साल पहले उन्होंने ऑनलाइन हर्बल दवा खरीदी थी। सात दिसंबर को उन्हें रमेश दुब्बली नाम के व्यक्ति ने फोन पर बताया था कि दवा खरीद पर कार इनाम में निकली है। झांसा देकर साइबर ठगों ने देवेंद्र से चार लाख 28 हजार 700 रुपये ठग लिए थे।
खाते से निकाले गए थे ठगी के रूपए
डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस की जांच में पता लगा कि देवेंद्र से हुई ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर होते हुए आखिर में बिहार जिला नवादा निवासी नीतिश के खाते से निकाली गई थी। आरोपी नीतिश की तलाश के लिए साइबर थाने की टीम बिहार गई थी। एक सप्ताह की तलाश के बाद आरोपी नीतिश को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया।