मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ठगी का नया खेल, न कोई कंपनी, ना ही ऑफिस, भिवाडी की कंपनी को लगाया 12 लाख चूना

On: September 5, 2023 7:11 AM
Follow Us:
पहलगाम आंतकी हमले के बाद भिवाड़ी में बडी कार्रवाई,

भिवाड़ी: साइबर क्राइम तेजी से बढता ही जा रहा है। भिवाड़ी की इलेक्ट्रिक टेप बनाने वाली एक कंपनी के साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर दो पार्टियों ने 12 लख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। पार्टियों कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर लेकर पेयमेंट तो ले ली, लेकिन न तो माल की डिलीवरी की तथा न उसकी पेमेंट वापास की।रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन की ट्रेने 3 दिन के लिए रद्द, रूट भी होगा डायवर्ट, यहां देखिए सूची

 

भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित ज्यूरोटेक सॉल्यूशन कंपनी की मालिक अंकिता दीक्षित ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से दो व्यक्तियो ने अपनी अलग अलग कंपनियो के लिए उनसे संपर्क किया जिसमें एक FT Services कंपनी मेरठ के ज्ञानेश्वर जैन और दूसरे ABF ऑनलाइन कंपनी हरिद्वार से सौरभ सक्सेना ने उनसे बात की। FT Sarvices ने 6,74,643 रुपए का और इसी तरह ABF ऑनलाइन कंपनी ने 5,59,965 रुपए के माल का परचेज ऑर्डर दिया।CYBER CRIME

यह भी पढ़ें  Rewari News: स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिग सुधारने के लिए सभी करें सहयोग

पेयमेंट देने के बाद जब कही दिन तक सामान नहीं तो उसने जानकारी जुटाई। दोनो ही कंपनिया GST पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं और दोनो ही जब से स्थापित हुई है तब से अब तक लगातार GST रिटर्न भी फाईल कर रही हैं। दोनों ही पार्टियों ने माल प्राप्त होने पर ट्रांसपोर्टर को माल की रिसीविंग भी दे दी।

जब कुछ दिनों बाद भिवाड़ी की कंपनी ने माल के पैसे मांगे तो दोनों ही पार्टीयां बहाना बनाकर टालने लगी। भिवाड़ी की कंपनी की तरफ से जब ज्यादा प्रेशर किया गया तो दोनों ही कंपनियों के मोबाइल बंद हो गए।DTC के बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल और VK सक्सेना इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में ट्रक से टकराई AC बस, ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की टांगे कुचली

भिवाड़ी की कंपनी ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला की दोनों ही कंपनियां जीएसटी पोर्टल पर तो रजिस्टर्ड हैं, लेकिन जमीन पर ना तो कोई कंपनी है और ना ही उनका कोई ऑफिस है। अब दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए हैं, इसको लेकर भिवाड़ी की कंपनी के मालिक ने यूआईटी थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now