मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के इन 17 गांवो के बदले नाम, सीएम ने बताई ये खास वजय

On: October 31, 2023 7:54 AM
Follow Us:

हरियाणा: मनोहर लाल सीएम के 17 गांवो के नाम बदल दिए है। इन नाम के गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नही इन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी और हर जगह लोग गांव के नाम का मजाक उड़ाते हैं।नारनोल- रेवाडी-  झज्जर में फिर आया भूकंप, डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकले

ऐसे हुई बदलाव की शुरुआत
एक मामले में गंदा गांव की हरप्रीत कौर शामिल थी, जो उस समय 12 साल की थी। नाम परिवर्तन का उत्प्रेरक था। उन्होंने 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान अपने गांव के नाम के कारण निवासियों को होने वाली शर्मिंदगी और अपमान की ओर आकर्षित किया था, जिसके कारण वह लोगों को गांव का नाम बताने से कतराते थे।

यह भी पढ़ें  गोमामेडी हत्या कांड: गुरूग्राम जेल में रची थी हत्या की पटकथा, सुपारी लेने वाला पहुंचा विदेश

पुराना नाम नया नाम जिला
चमगेहरा देव नगर जिला महेंद्रगढ़
घड़ी सापला सर छोटू राम नगर जिला रोहतक
पिंडारी पांडु पिंडरी जिला जींद
तोड़ी खेड़ी सराना खेड़ी जिला जींद

गंदा खेरा गुरुकुल खेड़ा जिला जींद
मोहम्मद हेरी ब्रह्मपुरी जिला गुरुग्राम
संघार सरिता बाबा भूमन शाह जिला सिरसा
मुस्तफाबाद सरस्वती नगर जिला यमुनानगर

खजीराबाद प्रताप नगर जिला यमुनानगर
लालू अहीर कृष्णा नगर जिला रेवाड़ी
बाल रंगदान बोल राजपूताना जिला करनाल
कुटिया खेरी वीरपुर जिला हिसार।
लंदुरा जी रामपुर करनाल
अमीन अभिमन्यु पुर जिला कुरुक्षेत्र

यह भी पढ़ें  Haryana Job: IOCL में ऑफिसर के 97 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन!

 

गुडग़ांव गुरुग्राम जिला गुरुग्राम
गंदा अजीत नगर फतेहाबाद
किनार गाईबी नगर हिसार

गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर गुरुग्राम
मुस्तफाबाद, खिजराबाद, बाल रंगदान, अमीन और मोहम्मदहेरी सहित कई मुस्लिम दिखने वाले गांवों का नाम बदलकर सरस्वती नगर, प्रताप नगर और बाल राजपुतान कर दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि गुडग़ांव का नाम गुरु द्रोणाचार्य के साथ जुड़ाव का जश्न मनाने के लिए रखा गया थाा

जिन्होंने महाभारत में पांडवों को तीरंदाजी सिखाई थी। गंदा (बुरा), किन्नर (ट्रांसजेंडर), कुतिया खीरी (कुतियों का निवास) और गंदा खेड़ा (बुरे लोगों का स्थान) जैसे अस्पष्ट नामों वाले गांवों का नाम बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Operation Sindoor से पाकिस्तान में हड़कंप, पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now