हरियाणा: अपराध तेजी से बढता जा रहा है। नारनौल शहर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर 10 से ज्यादा जगह घाव मिले है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस को सूचना मिली की सिंघाणा बाईपास पर एक युवक की लाश खाली जगह पर पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ शव वहां पड़ा देखा। जांच की तो पता चला कि शरीर पर 10 से ज्यादा जगह तेजधार हथियार किए गए जख्म मिले।
मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को कुचलने का प्रयास किया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 साल है और उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। सूचना के बाद नारनौल सीआईए टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके से सबूत एकत्रित किए हैं। मृतक के एक हाथ पर रोहित लिखा हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के जिलों के थानों से गायब लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। हालांकि शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।