Murder in Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के मांव मसीत में करीब 47 वर्षीय महिला की (Murder in Rewari) हत्या कर दी। जाटूसाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अचानक हुए वारदात में से गांव मे सनसनी फैल गइ हैं
बता दे कि मसीत (Rewari news) गांव में सुनीता अपने बेटे का साथ रह रही थी। सुनिता के पति राजस्थान में नौकरी करते है। बता दे कि उसका बेटा दो दिन से किसी काम से बाहर आया हुआ था। जब बेटे ने मां के पास फोन किया तो उसने नहीं हटाया।
पडोसी का भेजा घर: जब उसकी मां न फोन नही उठाया तो उसने एक पडोसी को सूचना दी तथा जब वह घर पहुंचा उसकी मम्मी सुनिता लहुलुहान हालत में पडी मिली। उसने पुलिस को सूचना दी। Murder in Haryana
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले सीआइए कोसली भी जांच कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।Murder in Haryana

















