MSP : किसानोंं को अब धान का अच्छा भाव मिलने वाला है। एक तो एमएसपी लागू हो गई वहीं सरकार ने वर्ष 2024-25 में धान के लिए केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की। समझो इस बार धान बेचने वालो किसानोंं की बडी खुशी की खबर है।
खरीदेंगे 6 लाख टन धान
झारखंड सरकार ने किसानों को बडा तोहफा दिया है। सरकार ने इस सत्र में किसानों से 6 लाख टन धान खरीदने का भी फैसला किया है। सरकार ने साफ कहा है कि वर्ष 2024-25 में धान की सामान्य किस्म के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए किस्म के लिए 2,320 रुपये का एमएसपी तय किया है। जो कि पिछले साल से ज्यादा है। MSP
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में कुल 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मंत्रिमंडल सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने केंद्र के एमएसपी के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इस संबंध में 60 करोड़ रुपये मंजूर किए।’’ इस बार किसानों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।
जानते है कहां होती है भारत में सबसे अधिक धान
बता दे कि 166.31 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ UP दूसरे नंबर पर है। पश्चिम बंगाल 151.18 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ तीसरे स्थान पर है। 143.90 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ Punjab चौथे स्थान पर है। ओडिशा 101.30 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार के साथ पांचवें स्थान पर हैMSP :