देशभर मे 19 वां रेंक लेकर समाज का नाम किया रोशन
चितोडगढ: सुनील चौहान। राजपूत समाज मे छात्राओ में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। राजस्थान के चितोडगढ के गांव मे पली पढी एक छात्रा ने देशभर मे 19ंवा तथा महिला कैटेगिरी मे दूसरा स्थान लेकर समाज का ही नही परिवार को भी नाम रोशन किया है।Haryana news: पयर्टक स्थल के नाम के नाम धारूहेडा को ‘मौत की दावत’
बता दे कि सुश्री प्रांजल राणावत पुत्री मनीष देव सिंह राणावत का NDA में 2ed रैंक गर्ल्स में प्राप्त किया है । आल ओवर 19 रैंक लेकर लेफ्टिनेंट मे चयन हुआ है।
Fire News Rewari: परचून की दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर राख
वे गांव मेड़ीखेरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान की मूल निवासी है। NDA में 2ed रैंक फीमेल में चयन होने पर क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के मे लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी है।