मोनू मानेसर समर्थन के नारे लगाते ही दबोचा युवक, जानिए फिर क्या हुआ

fridabad

हरियाणा: हरियाणा में गोरक्षक के नाम से चर्चा में आए मोनू मानेसर फिलहाल अजमेर जेल है। उसके समर्थको का आरोप है उसे फसाया गया है। गोरक्षा के लिए पूरे हरियाणा में टीम तैयार करने वाले पर सरेआम अन्याय किया जा रहा हैंNation News: इस शहर में बनेगा ए​शिया का सबसे बडा सीएनजी प्लांट, रोजाना 22 हजार किलोग्राम सीएनजी होगी तैयार

Monu मानेसर जिंदाबाद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जैसे ही फरीदाबाद में अपना भाषण शुरू किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के दाहिने ओर से एक युवक उठा और नारे लगाना लगा कि मोनू मानेसर जिंदाबाद। मोनू मानेसर को निर्दोष फंसाया गया है। नूंह में बृज मंडल यात्रा में जिन्होंने बलिदान दिया है, उन्हें बलिदानी का दर्जा दो।

MONU 1

उठा ले गई पुलिस

नारों को सुनने के बाद आसपास खड़ी पुलिस ने उसे काबू कर बाहर ले गए। इस बाबत पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया कि युवक को हिरासत में लिया गया है या छोड़ दिया गया, पर यही जवाब मिला कि इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता।खुशखबरी! रेलवे चलाने जा रहा 8 नई ट्रेन, 22 22 ट्रेनों का किया विस्तार, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

रिमांड पर लेगी पुलिस
मोनू मानेसर को पाटोदी पुलिस 7 अक्टूबर को रिमांड पर लेगी। हालाकि मोनू मानेसर की जान को राजस्थान में खतरा बताया जा रहा है। वह चाहता कि उसकी तारिख आना लाईन लगाई जाए। बता दे कि राजस्थान में कई गेंगस्टरो को मौत के घात उतारा जा चुका है। अब इसी को लेकर मोनू की नींद उडी हुई है।