मोदी शाह का नया खेल, राजस्थान की पहली लिस्ट में 7 सांसद उतारे मैदान में, जानिए क्या है रणनीति

MODI AMIT SHAH
राजस्थान: राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। सोमवार को चुनाव का ऐलान होती ही भाजपा ने पहले लिस्ट जारी कर दी है। ​पहली लिस्ट मे 41 विधानसभा के प्रत्याशियो की सूची जारी है। सबसे अहम बात यह है 41 में 7 सांसदो को विधानसभा के लिए मैदान मे उतारा गया है।Rajasthan Election: वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह का टिकट कटा, BJP ने जारी ही पहली लिस्ट चुनाव आयोग ने सोमवार को ही राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके साथ ही इन चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगें जानिए कितने है वोटर राजस्थान में इस बार कुल 5.26 करोड़ मतदाता वोटिंग के लिए योग्य हैं। इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष तो वहीं, 2.52 करोड़ महिला वोटर्स हैं। वहीं, 22.04 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।Rewari: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले वारदात के तीन घंटे बाद ही दबोचे यूथ वोटरो पर टीकी निगाह: सूत्रो से पता चला है बीजेपी की ओर से पहले ही सर्वे करवाकर सूची तैयार कर ली थी। इस बार ​बीजेपी राजस्थान के विधानसभा को किसी कीमत पर नहीं खोना चाहती है। मोदी शाह की रणनीति में इस बार यूथ पर निगाह टिकी है, इसी के चलते सांसदो को विधानसभा के मैदान मे उतारा है।Rewari: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले वारदात के तीन घंटे बाद ही दबोचे इस होगी अधिसूचना जारी चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी। इसके बाद उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा!