HARYANA

Milk Price Hike: बढेगें दूध के दाम, सामने आई ये बड़ी वजह!

हरियाणा: भले ही में हरियाणा सरकार ने बाहर के राज्यों में भूसा बेचने पर रोक लगा दी हो, लेकिन किसान अब भूसे संकट से परेशान होने लगे हैं। दूध के दाम नहीं बढने के कारण पशुपालको के लिए पशु पालना घाटे का सौदा बना हुआ हैं। ऐसे मे साफ जाहिर है कि अब दूध के दाम ओर बढने वाले हैं

आठ साल से सांसद नहीं बना पाया पत्नी से शारीरिक संबंध, मामला पहुंचा कोर्ट, जानिए फिर क्या हुआ?

बैठक में उठाय मुददा: आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के जुड़ी योजनाओं, समस्याओं और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इस बीच केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बाल्यान ने कहा कि कई किसानों ने भूसे के दाम बढ़ने के शिकायत की है। वहीं दूध के दाम न बढ़ने से किसान अपने मवेशी बेचने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार भूसे का विकल्प साइलस यानि पैकिंग चारा बनाने पर जोर देगी।

BHUKAMP
Earthquake: नेपाल में फिर काफी धरती, 11 दिन में दूसरी आया भूंकप

हरियाणा के तीन जिलो को मैट्रो की सौगात, इन गांवो को मिलेगा फायदा
पशुपालन से जुड़े लोगों ने भूसे के दाम बढ़ने की शिकायत केंद्र सरकार से की है। उत्तर प्रदेश की गोशालाओं में पशुओं के चारे का संकट गहराने के बाद सभी जिलाधिकारियों से करीब दो लाख टन भूसा दान में लेने का लक्ष्य रखा गया है।

 

भूसे की कमी क्यों हुई?

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भूसा संकट को लेकर किसानों का कहना है कि लावारिस पशुओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इस बार लोगों ने गेहूं कम बोया था। वहीं चारे वाली फसल किसान कर ही नहीं पा रहा है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में भूसा बेचने पर रोक से आसपास के यूपी के जिलों में भूसा नहीं पहुंच रहा है।

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

Railways news: भारत यात्रा स्वदेश दर्शन ट्रेन 22 जून से… जानिए रूट और खर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार को भी हालात के गंभीरता का अंदाजा है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए साइलस के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इधर किसान लगातार सरकार से दूध की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे है, क्योंकि उन्हें मवेशियों के लिए चारा या तो बड़ी मुश्किल से मिल रहा है या फिर महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। भूसे का संकट कितना गंभीर है, इसका अंदाजा आप यूपी के दाम से लगा सकते हैं.

तेजी से बढ रहे भूसे के रेट: पशुपालको का कहना है कि भूसे का रेट तेजी से बढता जा रहा हैं यहां बाजार में भूसा 1400 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। अगर समय रहते इंटर स्टेट भूसे की आवक शुरू नहीं हुई तो संकट ओर भी गहरा जाएगां

Train
Railways News: हिसार-काचीगुड़ा, जयुपर -भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढें टाईम टेबल

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button