मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: इस गांव में छत से टपक रहा दूध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

On: April 5, 2023 5:26 PM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के यमुनानगर के गांव छिछोरोली आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में लोगो के लिए एक घर रहस्यमय बना हुआ है। दूर दराज से लोग इस घर मे टपक रहे दूध को लेने के लिए पहुंच रही है।Rewari: डीसी के आदेश हुए हवाई, एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

बता दे कि गांव मे एक मकान की छत से दूध जैसा कोई सफेद तरल पदार्थ टपक रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि यह तरल पदार्थ रखने पर मीठा है तथा इसका स्वाद एकदम दूध जैसा है। यह कैसे हुआ? इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें  Accident in Haryana: रेवाडी में कार डिवाईडर से टकराई, लगी आग, हुआ दर्दनाक हादसा

पहुंच रहे लोग
छत से टपकते सफेद रंग के तरल पदार्थ को जसविंदर सिंह ने चखा तो उसका स्वाद बिल्कुल दूध जैसा मीठा लगा। उसके एक दो महिलाओ ने चखा तो उन्होंने भी इस मिठा दूध बताया। रहस्यमई तरीके से छत से दूध टपकने की घटना जैसे ही गांव में फैली तो आसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए।

फोटो हो रही वायरल: छत से टपक रहे दूध जैसे पदार्थ को लेकर Social Media पर इसके Video Share किए गए। सभी लोग बर्तन लेकर इस दूध जैसे पदार्थ को देखने के लिए दौड़े रहे है। हालाकि ये दूध कहां से आ रहा है, इसके बारे मे किसी को कोई जानकरी नहीं है।Dharuhera : दाखिले के लिए डोर टू डोर चलाया अ​भियान

यह भी पढ़ें  CET Exam: हरियाणा के लाखों अभ्यर्थियों को बडा तोहफा, नए संसोधन से ये होगे फायदे

ऐसे चला पता: सुबह तिहमों गांव निवासी रुल्दाराम के मकान की छत से अचानक दूध जैसा कोई तरल पदार्थ टपकने लगा। घर के पास ही खड़े शीशपाल ने बताया कि सुबह वह गली में खड़ा था तथा साथ ही एक गाय की बछिया भी बंधी हुई थी। वह बछिया बार – बार सिर हिला रही थी।

जैसे ही शीशपाल ने बछिया के सिर पर हाथ फेरा तो उसे बछिया के सिर पर पानी की बूंदें गिरने का एहसास हुआ। उसने तुरंत छत की तरफ देखा तो शीशपाल को दूध जैसा सफेद रंग का तरल पदार्थ टपकता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें  Firing in Nuh: हरियाणा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, हिंसा के चलते 14 संदिग्धों को लिया हिरासत में

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now