हरियाणा: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अध्यक्ष के रूप में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) के निदेशक मंडल की 51वीं बैठक ली। सरकार ने गुरुग्राम के राजीव चौक से पंचगांव तक मेट्रो कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी है।2 घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे जयपुर, अब 200 की रफ्तार से दौड़ेगी High Speed Train
एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) की कुल लंबाई 20 स्टेशनों के साथ लगभग 35 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 20 स्टेशन बनाए जाएंगे।
बता दे कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ डबल डेकर वाया- डक्ट के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जा रहा है।
Kanina: भगवान को नही बख्शा चोरो ने, बाघोत शिवालय से 7 किलो 800 ग्राम चांदी चोरी
बैठक में बताया गया कि हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना को भी पीएम गति शक्ति परियोजनाओं में शामिल किया गया है। परियोजना पहले से ही पीआईबी द्वारा अनुमोदित है और अब अंतिम अनुमोदन के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के पास है।
डीपीआर के लिए मांगी जाएगी मंजूरी
मुख्य सचिव ने कहा कि सराय काले खां (एसकेके)-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोर (एसएनबी) और सराय काले खां (एसकेके)-पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर की डीपीआर स्वीकृत करने के लिए दिल्ली सरकार से अपील की जाएगी।
इसके अलावा, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक को पुराने डोमेस्टिक टर्मिनल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट को नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए पैसेंजर रैपिड ट्रांसपोर्ट (PRT) पॉड कारों के प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा।
मेट्रो ने इतने करोड़ का राजस्व किया अर्जित
गुरुग्राम मेट्रो ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष के 10 महीनों में बेहद प्रगति दिखाई है। वर्ष 2022-23 में जनवरी तक कुल 34.24 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।
पिछले वर्ष 8500 यात्री प्रतिदिन की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में दैनिक यात्रियों की संख्या भी 42000 प्रतिदिन हो गई है। मुख्य सचिव ने यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी और राजस्व बढ़ाने के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया है।