Masoom Sharma: हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, गूगल के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक यूट्यूब की मोस्ट पॉपुलर सिंगर लिस्ट में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का नाम भी आया है। जिसके बाद से सिंगर के फैंस काफी खुश हैं और वो ही ये ही कह रहे हैं कि भले ही सरकार ने सिंगर के गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन कर दिया है, लेकिन, इसके बाद भी मासूम शर्मा टॉप है और देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब प्लेटफॉर्म की ओर से इस हफ्ते टॉप-10 आर्टिस्ट की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें मासूम शर्मा 7वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में मासूम शर्मा ने हनी सिंह जैसे बड़े पंजाबी सिंगर, वर्ल्ड फेम सिंगर सोनू निगम, एआर रहमान और पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को भी पछाड़ दिया है।
खबरों की मानें, तो हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को यूट्यूब पर एक हफ्ते में 13.28 करोड़ लोगों ने देखा है। यूट्यूब की इस लिस्ट में पहले नंबर पर आर्टिस्ट अलका याग्निक, दूसरे नंबर पर उदित नारायण और तीसरे नंबर पर कुमार सानू का नाम हैं। इस लिस्ट में हनी सिंह 13वें पर और एआर रहमान 17वें नंबर पर हैं।

















