हरियाणा: हरियाणा के हिसार जिले के सिंदोल गांव का सोमवीर सिक्किम हादसे में शहीद हो गया। सोमवीर का पार्थिव देह उनके पेतृक गांव सिंदोल लाया जाएगा। यहा पर गांव के बाहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Haryana News: MBBS छात्रों का 54 दिन का संघर्ष लाया रंग, सरकार ने बॉन्ड पॉलिसी मे किया बदलावआज पहुचेगा पार्थिव शव
सोमवीर के सिक्किम में शहीद होने की जानकारी पूरे गांव और उसके परिवार में भाई और पिता को है। मां और पत्नी को यह कहा गया कि उसको चोट लगी है। गांव के बाहर ढाणी पर घर स्थित होने के कारण गांव में हो रही हलचल का उसकी मां और पत्नी को पता नहीं है। शहीद का भाई शुक्रवार को दिल्ली में गेम्स खेलने के लिए पुणे से आया हुआ था। भाई के हादसे की जानकारी मिलने पर वह से घर आ गया।
सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ था
आर्मी की ओर से भी जवानों को सूचना देने के लिए भेजा गया। सोमवीर 26 जून 2015 को सेना में भर्ती हुआ था। शहीद सोमवार पिछले सप्ताह ही ड्यूटी पर गया था। उसका 1 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है।
Rewari News: सत्संग व नाम दान कार्यक्रम 25 को
पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा
गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत ने बताया कि सोमवीर की मौत पर पूरे गांव में रात को चूल्हा नहीं जला। गांव को उसके शहीद होने की सूचना शाम को मिली थी। हालांकि परिवार के बाकी सदस्यों को सोमवीर के शहीद होने की सूचना उसके यूनिट साथियों द्वारा सोशल मीडिया स्टेट्टस अपडेट की गई थी।