Gangster Kala Jathedi : अमरीश पुरी का ये डायलोग झूठा साबित होने जा रहा हे। वह कहता था आंतकवादियो की प्रेम कहानी नहीं होती। लेकिन हरियााणा में आतंक का प्रयास बना कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी Gangster Kala Jathedi शादी करने जा रहा है। दिल्ली की द्वारका कोर्ट से जठेड़ी को कस्टडी पैरोल मिली है। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

जानिए कौन है जठेडी, किससे रचाऐगा शादी
हरियाणा में सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है। लंबे समय से अपराध जगत से जुड़े संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले 7 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। हालांकि उसे स्पेशल सेल ने ही गिरफ्तार किया था।
Delhi Budget 2024: हरियाणा की तर्ज पर अब इन महिलाओं को मिलेगी पेंशन
जब 2018 में उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। उसके बाद वह सुर्खियो में आ अए। फरीदाबाद पुलिस ने लॉरेंस गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया था।
जानिए किससे होगी शादी Gangster Kala Jathedi
राजस्थान की रहने वाली, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट राजस्थान के सीकर की रहने वाली लेडी डॉन अनुराधा की हिस्ट्री कुछ ऐसी है। कर्ज खत्म करने के लिए जुर्म का रास्ता चुनने वाले अनुराधा इस तरह दलदल में फसी अपने पति को भी छोड़ दिया।
Rewari: अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI उतरी सडकोंं पर, रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
बचपन में ही मां के गुजरने के बाद मिंटू (अनुराधा) के सिर पर सिर्फ पिता का ही साया बचा था। आर्थिक हालत कमजोर होने के चलते पिता कमाने के लिए बाहर चले गए। अनुराधा पढ़ाई में तेज थी। उसने बीसीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री ली थी।
शादी के बाद अनुराधा और उसके पति फैलिक्स दीपक मिन्ज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए। अचानक उसका धंधा चौपट हुआ और करोड़ों के कर्ज में डूब गई थी। वह उसके बाद उसका रास्ता ही अलग हो गया।
12 मार्च को है शादी, पुलिस बनेगी बाराती
काला 12 मार्च को जेल से बाहर आकर दिल्ली में शादी करेगा। उसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है। वह लेडी डॉन के नाम से मशहूर मैडम मिंज उर्फ अनुराधा चौधरी से शादी करने जा रहा है। इस दौरान वह दिल्ली और हरियाणा पुलिस के घेरे में रहेगा। इसमें पुलिस कर्मचारी ही बाराती होंगे।















