Political News, Best24News : हरियाणा में बीजेपी हर हाल में लोकसभा व विधानसभा सीटो पर जीत दर्ज कराने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। भले ही पुराने चेहरो की जगह नए चेहरे उतारने पडे। चुनावो में टिकटो के वितरण को लेकर बुधवार को हरियाणा के सीएम खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात कर सभी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया
हो सकता है काफी बदलाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राज्य के सभी 10 बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड लिया है। सोंपे गए रिपोर्ट कार्ड के चलते इस बार टिकट वितरण में BJP पार्टी में काफी बदलाव होने की संभावना है। याानि कई पुराने सांसदो की टिकट इस बार कटना तय है।
रैलियो को लेकर की समीक्षा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित रैलियों और आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में जानकारी ली। रैली में आए रझान व कार्यकर्ताओं से मिली फीड बैंके चलते हरियाणा में इस बार कई पुराने सांसदो की टिकट कटना तय है।Haryana: पंच सरपंचों का मानदेय बढाकर रिझाने का प्रयास, क्या राईट टू रिकोल को भूला पाएंगें
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
फीडबैक के बाद, पुराने चेहरो को हटाते हुए नए चेहरों को मौका मिल सकता है। रिपोर्ट कार्ड से पूरी समीक्षा तैयार की जाएगी कि किस इलाके में पुरानों के टिकट काटे सकते हैं। भाजपा नए चेहरो पर ही दाव खेलना चाहती है।
खट्टर सरकार ने प्रधानमंत्री को रैलियों के साथ सभी सांसदो का रिपोर्ट कार्ड देकर उनके कार्यो व योगदान के बार में पीएम मोदी से शेयर किया। इतना ही नही हरियाणा में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी फीडबैक दिया है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बारीकी से चर्चा कर राज्य की एक- एक लोकसभा सीट का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोकसभा क्षेत्र में रैलियां आयोजित की गईं और मंत्रियों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया गया। इतना ही नही आने होने वाली रैलियो के बारे में विचार विर्मश किया।Rewari: हयुमना पीपल टू पीपल ने नंदरामपुरबास गांव में चलाया पौधारोपण अभियान
तीसरी बार कैसे मिले जीत: उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में माहौल है, विकास कार्यो की भरमार है। तीसर बार सरकार कैसे बने। इस पर मोदी से विस्तृत चर्चा हुई ।
कांग्रेस की भारत यात्रा का हरियाणा में कितना असर है। आजकल हाथ जोडो यात्रा भी निकाली जा रही है। अब समय आ गया है कि हमें इतना प्रचार करना होगा कि लोग कांग्रेस को ही भूल जाए। इसके लिए चाहे हमें विधानसभा वाईज रैली करनी पडे।
गुरुग्राम में होगी बीजेपी की मीटिंग
इस मीटिंग में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी प्रभारी बिप्लब देब और संगठन मंत्री रवींद्र राजू के साथ प्रदेश के महामंत्रियों की उपस्थिति रहेगी।