Haryana News: रेवाड़ी की ममता बनेगी HPSC की सदस्य, 10 अप्रैल को लेगी शपथ

MAMTY YADAV
हरियाणा: सोशल मीडिया पर ये खबर खूब चर्चा पर है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप/ABVP) से लंबे समय से जुड़ी हुई ममता अब आयोग के सदस्य के रूप में अपना नया दायित्व संभालेगी। उनको 10 अप्रैल मे दिल्ली मे राज्यपाल शपथ् दिलाएंगे।Haryana news: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल बाल बचे   बता दे कि रेवाड़ी की निवासी ममता यादव को जल्दी ही हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (एचपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाली है। ममता रेवाड़ी जिले के गांव बिठवाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोशियोलाजी की प्राध्यापक थी।   नया दायित्व संभालने से पहले उनका प्राध्यापक पद से इस्तीफा स्वीकृत कर लिया जाएगा। ममता इस समय अखिल भारतीय स्तर पर छात्रा प्रमुख का दायित्व संभाल रही थी। लंबे समय से अभाविप से जुड़ी रहने के कारण ही नहीं बल्कि नारी सशक्तीकरण में अहम योगदान के रूप में उन्हें यह बड़ा इनाम दिया गया है।रामरहिम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला रिमांड पर ममता ने पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण पश्चिम तक सभी दिशाओं में भारत भ्रमण किया तथा राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकर्ता ममता समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं।