मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 IAS, HCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखे लिस्ट

On: December 15, 2025 8:19 PM
Follow Us:

Haryana: हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 6 आईएएस और 21 एचसीएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दी है। इस निर्णय के तहत प्रदेश के 8 जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) और 5 क्षेत्रों में उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) बदले गए हैं। सरकार का उद्देश्य इन तबादलों के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना तथा सरकारी कामकाज में नई गति लाना बताया जा रहा है।Haryana

बता दें कि यह स्थानांतरण लंबे समय से एक ही पद पर तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने और विभिन्न जिलों व उपमंडलों में प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के लिए किए गए हैं। एडीसी और एसडीएम स्तर पर बदलाव को अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये अधिकारी जिला और उपमंडल स्तर पर शासन की रीढ़ माने जाते हैं।Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! ट्रांसफर नियम बदले, कुछ पोस्टेड टीचरों को मिलेगा बेसिक+DA में बोनस

 

orders 15122025page 0001 1765797937.jpg

अभिनव सिवाच (IAS) को बहादुरगढ़ का SDM नियुक्त किया गया है। वे हाल ही में उत्तर प्रदेश की IPS अधिकारी आशना चौधरी से विवाह के बाद चर्चा में रहे थे।

योगेश कुमार (IAS) को करनाल म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का कमिश्नर बनाया गया है। गौरव कुमार (HCS) को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

  • बहादुरगढ़: अभिनव सिवाच (IAS)
  • तोशाम: प्रदीप अहलावत (HCS)
  • पिहोवा: अनिल कुमार दून (HCS)
  • इंद्री: अनिल कुमार यादव (HCS)
  • हथीन: अप्रितम सिंह (HCS)

तबादला सूची के अनुसार, कई जिलों में नए एडीसी की नियुक्ति की गई है, जबकि कुछ अनुभवी अधिकारियों को अन्य महत्वपूर्ण जिलों और विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह 5 उपमंडलों में नए एसडीएम की तैनाती की गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासनिक हलकों में इसे नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन इसकी व्यापकता को देखते हुए इसे अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: फसलो का नहीं हो रहा उठान, सरसों से अनाज मंडी अटी

 

8 जिलों में नए अतिरिक्त उपायुक्त (ADC):

  • पलवल: सुभिता ढाका (IAS, 2018 बैच)
  • गुरुग्राम: सोनू भट्ट (IAS, 2021 बैच)
  • कुरुक्षेत्र: विवेक आर्य (IAS, 2021 बैच)
  • करनाल: योगेश कुमार मेहता (HCS)
  • जींद: प्रदीप कुमार (HCS)
  • कैथल: डॉ. सुशील कुमार (HCS)
  • अंबाला: विराट (HCS)
  • महेंद्रगढ़: तरुण कुमार (HCS)

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now