मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

haryana: ढाई करोड की लूट: हरियाणा पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई घायल

On: April 16, 2022 3:03 AM
Follow Us:

हरियाणा: ढाई करोड़ की लूट (Robbery in Jind)   केस में दबिश देने गई रोहतक सीआईए द्वितीय की टीम व बदमाशों के बीच शुक्रवार रात को जींद मे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस का एएसआई अमित दलाल के पेट में गोली लगने से घायल हो गया। लूटरो पकडने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से पाचं लाख ईनाम भी रखा हुआ है।

सावधान! धारूहेडा में प्लोटिंग को लेकर बडा घोटाला, बडा गिरोह स​क्रिय, 14 के खिलाफ मामला दर्ज-Best24News

पुलिस के अनुसार रोहतक पुलिस रात करीब नौ बजे पालवां गांव के खेतों के बाहर बाइक सवार दो युवकों का पीछा कर रही थी। युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एएसआई अमित के पेट में गोली लगी। रात करीब 12 बजे एएसआई को रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं एडीजीपी आलोक मित्तल व आईजी ममता सिंह घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी से हीरे का सैट और 17 तोला लेकर नव विवाहिता गायब

नकली भाजपा हावी: सात साल बाद भी कालेज को नहीं मिला अपना भवन: रणधीर सिंह
 

क्या है आरोप: पुलिस के मुताबिक आठ अप्रैल को निजी कंपनी के कैशियर शशि प्रकाश ने दी शिकायत में बताया था कि उसकी कंपनी अलग-अलग बैंकों के एटीएम में कैश डालने का कार्य करती है। शुक्रवार को करीब पौने एक बजे सेक्टर एक स्थित एसबीआई व एक निजी बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंची। दो कर्मचारी जहां एटीएम के पास चले गए, जबकि सुरक्षा गार्ड की निगरानी में कैशियर कैश बॉक्स का ताला खोलकर नकदी निकालने लगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा सरकार की किसानों के लिए बड़ी पहल, मेथी-धनिया बीज पर 60% सब्सिडी और मुफ्त उन्नत खेती ट्रेनिंग

Big accident in Haryana: ट्रक में पीछे से घुसी कार: कार में लगी भीषण् आग, तीन युवक जिंदा जले
थोड़ी दूरी पर पहले से बाइक पर खड़े युवकों में एक ने सुरक्षा गार्ड रमेश को पीछे से कूल्हे में दो गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। साथ ही उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद कैशियर की तरफ झपटे और 2 करोड़ 62 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। साथ में सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी ले गए। पुलिस ने बदमाशो पकडवाने के लिए 5 लाख का ईनाम भी रखा हुआ हैं

यह भी पढ़ें  ASI Sandeep Suicide case: “मैं भगत सिंह का फैन हूं। सक्षम हूं, जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने जा रहा हूं।

Big accident in Haryana: ट्रक में पीछे से घुसी कार: कार में लगी भीषण् आग, तीन युवक जिंदा जले

आठ टीमे लगी है गिरोह के पीछे: मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले हुई घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। खुद आईजी ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना मौके पर पहुंचे। अपराध जांच शाखा प्रथम, अपराध जांच शाखा द्वितीय, एवीटी स्टाफ, एसटीएफ के अलावा करीब आठ टीम गठित की गई। टीमें एक सप्ताह से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now