Loot In Rewari: हाईवे पर लूटी कार मध्य प्रदेश में बेची, कार खरीदने वाला काबू
बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला पुलिस ने हाईवे पर लिफ्ट लेकर कार छिनने के मामले मे पकडे गए गिरोह के मामले मे कार्यवाही करते हुए हाईवे पर छिनी गई स्विफ्ट गाडी बरामद करने मे सफलता मिल गई है। कसौला पुलिस ने स्विफ्ट गाडी को मध्यप्रदेश से बरामद कर ली है। तथा मामले मे कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को भी गिरफतार कर लिया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड बरकापुर निवासी प्रशान्त के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया राजस्थान के मठां गांव निवासी हरकेश स्विफ्ट गाडी लेकर गुरुग्राम से अपने गांव जा रहा था। जब वह धारुहेडा के पास से एक लडके को लिफ्ट मांगने पर गाडी मे बैठा लिया। जब वह गाडी लेकर असाई इण्डिया बावल के पास पहुंचा तो गाडी मे बैठे लडके ने कहा कि उसे यही उतार दे। जब उसने गाडी को रोका तो दो ओर लडके गाडी के पास आ गए तथा गाडजी के अन्दर बैठ गए। उन तिनो लडको गाडी मालिक को निचे गिराकर उसका मोबाईल व गाडी लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उनका पिछा करते हुए तिन आरोपियो को गाडी सहित गिरफतार करके आरोपियो के कब्जा से एक देशी पिस्टल व 4 कारतूस बरामद कर लिए थे। उन्हीें के बताए ठीकानों के चलते पुलिस ने छिनी गई स्विफ्ट गाडी खरीदने वाले तथा वारदात मे प्रयोग करने के लिए हथियार उपलब्ध करवाने आरोपी प्रशान्त को गिरफतार करके उसके कब्जा से छिनी गई स्विफ्ट गाडी भी बरामद कर ली है।