Loot in Haryana: हरियाणा के रोहतक में बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक्सिस बैंक में 6.70 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस लूट की सारी वारदातें CCTV फुटेज में केद हो गई है।
सीटीवी फुटेज के मुताबिक बदमाशों ने 25 जुलाई की शाम को करीब 4 बजकर 57 मिनट 22 सेकेंड पर बैंक में एंट्री की। 5 बजकर 12 सेकेंड में बाहर निकल गए। महज तीन मिनट में बैंक से 6.70 लाख रुपए लूट लिए।
वीडियो वायरल: बैंक में लूटपास की वीडियों वायरल हो रही है। वीडियों में 4 बदमाश लूट करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने पहले कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डराया और फिर मारपीट करके नकदी लेकर फरार हो गए।
महज तीन मिनट में लूट: बदमाशो ने बहुत तेज गति से वारदात को अंजाम दिय है। इस वारदात को उन्होंने सिर्फ 170 सेकेंड में अंजाम दिया ओर फरार हो गए।