हरियाणा: एनसीआए में नकली नोट छापने व बाजार में चलाने वाला गिरोह सक्रिय है। नूंह में नकली नोट बनाने और उन्हें बाजार में चलाने वाले गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 13 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। उसे अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
हीरो के बाद अब Honda ने लॉच किया Electric Scooter, जानिए फीचर्स
जानिए कैसे हुआ खुलासा: सूचना मिली थी कि पलवल जिले के गांव घीगड़ाका निवासी नाजिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट छापने, बनाने व चलाने का धंधा करते है। वह फिलहाल अड़बर गांव समीप हथीन मोड़ पर नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहा है।
Ujaas EZy Electric Scooter: महज 31 हजार में खरीदे ये Scooter , जानिए फीचर्स
पुलिस ने दी दबीश
सीआईए नूंह ने तुरंत पहुंची तो पुलिस को देख नाजिर भागने लगा। वहीं टीम ने दौड़कर नाजिर को काबू कर लिया। नाजिर की तलाशी ली तो 500 के 25 व 200 के 5 नकली करंसी रकम कुल 13500 रुपए बरामद हुए।