वकील की पिटाई: हरियाणा की इस अदालत में अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड

STRIKE

हरियाणा: रोहतक बार के प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो ने बताया कि पंजाब के मुक्तसर साहिब जिला बार के वकील के साथ पुलिस ने पहले तो मारपीट की है इनता ही नहीं अमानवीय व्यवहार किया। इसके बावजूद उसी के खिलाफ मामल दर्ज कर दिया। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने अनिश्चिचत कॉलीन हड़ताल का आह्वान किया है।Bhiwadi: BMA की 41वीं वार्षिक बैठक: नई कार्यकारिणी का किया स्वागत, इन मुद्दो पर हुआ मंथन

अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड
पंजाब के मुक्तसर साहिब में पुलिस द्वारा वकील के साथ मारपीट के विरोध में मंगलवार सुबह रोहतक बार में वकीलों ने अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड कर दिया। इसका पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल ने आह्वान किया है।

जब तक पूरी घटना की जांच पंजाब से बाहर हरियाणा या चंडीगढ़ की एजेंसी को नहीं सौंपी जाएगी, अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज एफआईआर रद्द नहीं की जाती, अधिवक्ता को अमानवीय यातना देने वाले आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता और एसएसपी को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।NHAI की बडी पहल: दिल्ली का यह हाईवे रहेगा ट्रोल फ्री
जुर्माना लगाने की दी चेतावनी
प्रधान ने कहा यदि कोई अधिवक्ता किसी भी अदालत में उपस्थित होता है, तो उस पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई प्रशिक्षु या क्लर्क किसी वकील की पोशाक के समान पोशाक में उपस्थित होता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी