मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: राशनकार्ड को लेकर ताजा अपडेट, दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में दिया ये ब्यान

On: March 25, 2023 6:27 PM
Follow Us:

Haryana Ration Card: परिवार पहचान पत्र के बनते ही कई हजारो परिवारो के राशन कार्ड रदद हो गए है। सबसे अहम बात तो यह है इस कई गरीब लोग भी राशन नही मिलने से ज्याद ही परेशान है।Spots News: धारूहेडा की पूजा यादव ने फिर लहराया पहचम, नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप में जीते तीन गोल्ड

उपमुख्यमंत्री ने बताया नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 8,41,817 परिवार गुलाबी कार्ड के लिए अपात्र पाए गए हैं। ऐसे में दिसंबर, 2022 में इन परिवारों के राशनकार्ड बंद होने के चलते इन्हें जनवरी, 2023 का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है।Job: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने निकाली बंफर भर्ती, 10 अप्रैल तक करे अप्लाई

यह भी पढ़ें  164 तीर्थ स्थलों की मिट्टी से बनेगी श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति, इन दिन निकाली जाएगी कुरूक्षेत्र में शोभा यात्रा

सदन मे दिया ये जबाव: विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन चल रहा है और इस दौरान सदन में एक विधायक द्वारा राशन कार्ड संबंधी प्रक्रिया को लेकर संबंधित मंत्री से सवाल किया गया था।

इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन परिवारों के राशनकार्ड कटे हैं उनकी जांच की जा रही है। अगर सही पाए जाने पर उनको दोबारा राशनकार्ड जारी किया जाएगा तथा साथ ही बकाया राशन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Toll Tax Pass: इन लोगों को नहीं मिलेगा 3000 रुपए वाले टोल टैक्स पास का फायदा! जानें जल्दी

 

ध्रबराये नहीं, पीछे तक का मिलेगो राशन: उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2022 के महीने के 26.94 लाख परिवारों की तुलना में जनवरी, 2023 के महीने के लिए 31.59 लाख बीपीएल, एएवाई परिवारों को राशन आबंटित किया गया है। धबराने की जररत है जिसका राशन कट गया था, उनको ठीक जा रहा है, इतना ही नही पीछे का भी राशन दिया जाएगा।
Rewari: पूरे परिवार के Suicide Case में आया मोड, अब इन पर होगी कार्रवाई
3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड जारी

यह भी पढ़ें  Rewari: होटल संचालक का अगवा कर की मारपीट, ​जान से मारने की धमकी

नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा लाभार्थियों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड (एएवाई) जारी किए गए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिकता परिवार (बीपीएल) के रूप में एक परिवार की पहचान शामिल करने के लिए पात्रता मानदंड ग्रामीण विकास विभाग और शहरी स्थानीय निकाय द्वारा क्रमशः उनकी अधिसूचना तीन अगस्त, 2022 और 31 अगस्त, 2022 द्वारा जारी किया गया है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now